South Africa vs Australia Semi Final: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच में बनाई जगह
कानपुर। सिडनी में सुबह से जारी तेज बारिश के चलते पहला सेमीफाइनल मैच भले ही धुल गया मगर इस मैदान पर साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। चूंकि मैदान काफी गीला था, ऐसे में टॉस देरी से हुआ। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वान नीकेर ने गुरुवार को महिला टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच में जगह बना ली है। रविवार को ख़िताब के लिए उसका मुकाबला अब भारत से होगा। दूसरे सेमीफइनल मैच का फैसला बारिश आ जाने के चलते डकवर्थ लुइस मेथड से हुआ। अपनी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। वहीं, बारिश के चलते दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 98 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम 92 रन पर ढेर हो गई। इसी तरह, ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीत दर्ज कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए इतने रन
अफ्रीकी टीम द्वारा पहले बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद कंगारु महिला टीम ने शुरुआत काफी अच्छी की। ओपनिंग में आईं एलिसा हेली और बेथ मूनी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट पांचवें ओवर में गिरा, उस वक्त टीम का स्कोर 34 रन था। पहला झटका हेली के रूप में लगा जिन्होंने 18 रन बनाए। इसके बाद मूनी भी 28 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि बाद में ऑस्ट्रेलिया के लगातार विकेट गिरते गए मगर कप्तान लेनिंग ने एक छोर संभाले रखा। लेनिंग ने शानदार पारी खेली और नाबाद 49 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। अफ्रीका की तरफ से डे क्लेर्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वहीं माल्बा और खाका को एक-एक विकेट मिला।
डेन वैन नीकेरक (कैप्टन), लिजेल ली, सुने लुस, मिग्नन डु प्रीज़, लॉरा वोल्वार्ड्ट, क्लोई ट्रेटन, नादिन डी क्लार्क, त्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।