वर्ल्‍डकप की डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया इस बार भी उस करिश्‍मे को दोहराने की कोशिश कर रही है जो उसने 4 साल पहले किया था. लेकिन इंडियन टीम की यह कोशिश कितनी कामयाब होती है इसको लेकर एक फॉर्मर प्‍लेयर को शक है. जी हां न्‍यूजीलैंड के महान बैट्समैन मार्टिन क्रो ने वर्ल्‍डकप फाइनल के लिये जिन दो टीमों की भविष्‍यवाणी की है उसमें इंडिया का नाम नहीं है.

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका खेलेंगे फाइनल
महान कीवी बल्लेबाज मार्टिन क्रो ने क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने की भविष्यवाणी की है. क्रो ने कहा कि कैंसर के कारण उन्हें डर था कि वह साल 2014 को पूरा नहीं जी पाएंगे, लेकिन अब वह क्रिकेट महाकुंभ को देखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अपनी इस भविष्यवाणी के दौरान न्यूजीलैंड के सबसे शानदार बट्समैन माने जाने वाले क्रो ने कैंसर से अपने संघर्ष के बारे में भी जानकारी दी. क्रो लगभग दो साल पहले लिमफोमा बीमारी से पीडि़त थे, लेकिन उन्होंने पिछले साल इस बीमारी से वापसी की थी.
ऑस्ट्रेलिया भी प्रबल दावेदार
क्रो ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में प्रबल दावेदार है, लेकिन उनका मानना है कि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका हैरान करने में सक्षम हैं. मैं न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल चुनता हूं. मुझे यही लग रहा है क्योंकि साउथ अफ्रीका से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है. हम एक दिन यह खिताब जीतेंगे और घरेलू सरजमीं पर हम काफी अच्छे हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari