Hina Khan के लिए इस तरह प्रार्थना कर रही हैं Samantha Ruth Prabhu
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Hina Khan Breast Cancer: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान अपने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा सिंघानिया' के रोल की वजह से घर-घर में छा गई। एक्ट्रेस इस वक्त काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, जिसमें उनके सभी चाहने वाले उनके साथ खड़े हैं। दरअसल, टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने फ्राइडे को शेयर कर बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। एक्ट्रेस अपने पहले कीमो ट्रीटमेंट के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हुई हैं। इसी बीच साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए हिना के लिए प्रार्थना की है।
समांथा ने शेयर की स्टोरी
इस मुशकिल दौर में एक्ट्रेस हिना खान के साथ उनके फैंस, दोस्त और फैमिली खड़ी है। कई सेलेब्स ने हिना के लिए प्रार्थना की है, इसी बीच अब साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी हिना के लिए प्रे किया है। समांथा ने इंस्टाग्राम पर हिना खान की एक वीडियो अपनी स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'हिना खान के लिए प्रार्थना कर रही हूं, हिना खान रियल वॉरियर।' जिसको रिशेयर करते हुए हिना खान ने लिखा कि, 'किसी को जानना ना जानना पर मैं जानती हूं कि आप एक शानदार स्टार हैं, जिस तरह से आपने अपनी लाइफ को हैंडल किया है, जो सबसे अलग है, ढेर सारा प्यार आपको सामंथा रुथ प्रभु।'
हिना ने कही दिल की बात
इससे पहले हिना ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पहली कीमो के बारे में बताया था। जिसके कैप्शन में हिना ने लिखा था कि, 'तो चलिए कुछ वादा करते हैं। हम वही बन जाते हैं, जिसमें हम विश्वास करते हैं। मैंने इस चैलेंज को एक मौके की तरह लिया, जिससे मैं खुद को बदल सकती हूं। मैंने अपने टूलकिट में सबसे पहला हथियार पॉजिटिविटी को रखने का फैसला किया है। मैंने इसे खुद के लिए नॉर्मलाइज करने का सोचा है। मेरे लिए, मेरा काम मायने रखता है। मेरे लिए मेरी प्रेरणा, जुनून और कला मायने रखती है। मैं झुकूंगी नहीं। यह अवॉर्ड जो मुझे मेरे पहले कीमो से ठीक पहले मिला, वह अकेले मेरी प्रेरणा नहीं थी, वास्तव में मैं सभी से अपील करती हूं कि अपनी लाइफ में आने वाली सभी मुश्किलों को आसान बनाएं, उन्हें सामान्य बनाएं। और उसके बाद अपना लक्ष्य तय करें। और उन्हें पूरा करने का प्रयास करें। चाहे कितना भी मुश्किल क्यों न हो। कभी पीछे न हटें। कभी हार न मानें।