Gopichand Birthday: एक्शन हीरो से लेकर विलेन तक, हर रोल में गोपीचंद ने लूटी महफिल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Gopichand Birthday: यूं तो साउथ इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कमाल के एक्शन हीरो हैं, और उन्हीं में से एक हैं टोटेम्पुड़ी गोपीचंद। जिन्हें आप गोपीचंद या टी-गोपीचंद के नाम से भी जानते होंगे। वैसे से आपने हमेशा गोपीचंद को बतौर एक्शन हीरो ही पर्दे पर देखा होगा लेकिन बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विलेन बनकर की थी। एक ऐसा विलेन जिससे लोगों ने नफरत नहीं बल्कि उससे प्यार किया।
विलेन बन चलाया अपना जादू
गोपीचंद ने 2001 में फिल्म "थोली वलापु" से बतौर विलेन अपना डेब्यू किया। ये फिल्म भी कमाल की हिट हुई और रातों रात गोपीचंद भी स्टार बन गए। फिर क्या था फिल्मों में उनका जादू चला और वो इंडस्ट्री में छा गए। बॉलीवुड की कमाल फिल्म बागी, गोपीचंद की सुपरहिट फिल्म "विर्षम" का ही हिन्दी रिमेक है। 3 फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने के बाद 2004 में उन्होंने फिल्म "यगनम" से बतौर हीरो एंट्री की। 2013 में तापसी पन्नू की ब्लॉकबस्टर फिल्म सहरम में भी गोपीचंद लीड रोल में थे। गोपीचंद इस बात के लिए भी काफी ज्यादा फेमस हैं कि वो एक साल में सिर्फ एक ही फिल्म करते हैं।
A post shared by Gopichand (@yoursgopichand)