पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। इस बात की पुष्टि खुद दादा ने की है। गांगुली ने बताया कि उन्होंने बायोपिक के लिए हां बोल दिया है। जल्द ही इससे जुड़ी डिटेल भी सामने आएगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक की शूटिंग के लिए 'हां' कह दिया है। पूर्व भारतीय कप्तान की बायोपिक एक बड़े बजट की फिल्म होगी। सूत्रों के मुताबिक, बायोपिक एक बड़े बैनर-प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई जा रही है, जिसमें फिल्म के लिए करीब 200 से 250 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। गांगुली ने टीवी न्यूज चैनल News18 बांग्ला से बातचीत में कहा, 'हां, मैंने बायोपिक के लिए हामी भर दी है। यह फिल्म हिंदी में होगी लेकिन अभी निर्देशक का नाम बताना संभव नहीं है। सब कुछ व्यवस्थित करने में कुछ और दिन लगेंगे।”

कौन निभाएगा दादा की भूमिका
सूत्रों का कहना है कि फिलहाल स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। प्रोडक्शन हाउस की सौरव गांगुली के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं। गांगुली की भूमिका कौन निभाएगा? इसको लेकर फैंस के मन में सवाल हैं। चर्चा है कि दादा की भूमिका निभाने के लिए रणबीर कपूर 'हॉट चॉइस' हैं।
गांगुली ने खुद रणबीर के नाम का जिक्र किया है लेकिन लिस्ट में दो और अभिनेता भी हैं। सौरव गांगुली की पूरी यात्रा इस बायोपिक में कैद हो जाएगी। फिल्म कब रिलीज होगी इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है।

क्रिकेटर्स बायोपिक रहती हैं सुपरहिट
क्रिकेटरों पर बनने वाली बायोपिक में अब सौरव गांगुली का नाम भी शामिल हो जाएगा। इससे पहले एमएस धोनी की बायोपिक सुपरहिट रही, वहीं भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म 'अजहर' भी लोगों को पसंद आई थी। सचिन तेंदुलकर पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनी थी। वर्तमान में, भारत की 1983 विश्व कप जीत के बारे में एक फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी भारतीय महिला क्रिकेटरों की बायोपिक्स पर भी काम चल रहा है।

पहले कर चुके थे खंडन
गांगुली की बायोपिक की खबरें पहले भी कई बार विभिन्न मीडिया में छप चुकी हैं। हालांकि गांगुली अक्सर ऐसी खबरों का खंडन करते रहे हैं। लेकिन इस बार गांगुली ने खुद इस बात की पुष्टि की कि उनकी बायोपिक पर काम चल रहा है। प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari