जर्मनी और नीदरलैंड के बीच हो सकता है फाइनल: सौरव गांगुली
ब्राजील है फेवरेट टीम गांगुली ने कहा कि बेशक एक फुटबाल फैन के रूप में मैं ब्राजील और अर्जेन्टीना के बीच फाइनल देखना चाहता हूं. हालांकि मौजूदा फार्म को देखते हुये जर्मनी बनाम नीदरलैंड मुकाबले की संभावना नजर आ रही है. दूसरी तरफ भारत, इंग्लैंड में अपने दो महीने के लंबे दौरे की शुरूआत 9 जुलाई को ट्रेंटब्रिज में पहले टेस्ट के साथ करेगा. गांगुली ने कहा कि भारत के पास यह सीरीज जीतने का मौका हो सकता है क्योंकि इंग्लैंड की टीम अब उतनी मजबूत नहीं है. अभी हाल ही में श्रीलंका के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. क्षमता की कमी नहीं
गांगुली ने कहा कि भारत में इंग्लैंड की इस टीम को हराने की क्षमता है. यह वह टीम नहीं है, जिसने 2011 मे हमें हराया था. अगर लड़के अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर पाये और टक्कर दे पाये तो नजारा ही अलग होगा. हमारी टीम का कांबिनेशन अच्छा है. सभी के पास अपना टैलेंट दिखाने का बढि़या चांस है.