कोलकाता में पहला पिंक बाॅल टेस्ट कराने के बाद सौरव गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसको लेकर उनकी बेटी ने ही उन्हें ट्रोल कर दिया।


कानपुर। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की चर्चा इस समय खूब है। गांगुली ने न सिर्फ भारत में पहला डे-नाइट टेस्ट करवाया बल्कि उसे हिट भी कराया। रविवार को मैच खत्म होने के बाद दादा ने रिलैक्स होते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इधर गांगुली का पोस्ट करना था, उधर तस्वीर पर सबसे पहला कमेंट उनकी बेटी सना गांगुली ने कर दिया। सना ने अपने पिता को ट्रोल करते हुए लिखा, 'ऐसा क्या है जो आपको पसंद नहीं आ रहा।' सना ने यह कमेंट इसलिए किया क्योंकि दादा तस्वीर में कुछ ऐसे ही नजर आ रहे मानो किसी की तरफ देखकर थोड़ा चिंतित हैं।पिता-बेटी की मजेदार चैट हुई वायरल
बेटी सना के कमेंट के बाद दादा ने रिप्लाई किया, 'ऐसा इसलिए क्योंकि तुम बहुत जिद्दी हो रही।' हालांकि पापा के इस कमेंट के बाद सना ने जो कहा, वह जानकर दादा के फैंस काफी खुश हो गए। गांगुली को रिप्लाई देते हुए सना ने लिखा, 'यह आपसे सीख रही।' इसके बाद उसने एक हंसता हुआ इमोजी बनाया। पिता और बेटी की यह मजेदार चैट अब खूब वायरल हो रही। बता दें गांगुली भी बतौर क्रिकेटर काफी तेजतर्रार माने जाते थे। लाॅर्ड्स में मैच जीतने पर उनका टी-शर्ट उतारना कौन भूल सकता है।क्या फिर खेला जाएगा डे-नाइट टेस्टकोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मेजबान टीम के साथ एक बड़ी सफलता थी और तीन दिनों में बड़ी भीड़ की संख्या के साथ मुकाबला ड्रॉ रहा। हालाँकि, भारत के लिए पहली बार गुलाबी गेंद के टेस्ट के साथ, इस नए प्रयोग में विराट कोहली एंड कंपनी के लिए भविष्य स्पष्ट नहीं है। भारत के लिए अगली टेस्ट श्रृंखला 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी और जब डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली दोनों टीमों की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के पास स्पष्ट जवाब नहीं था। उन्होंने एक साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, 'अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अभी भी हमारे पास समय है। आइए देखते हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari