यूएन में पाकिस्तान की प्रतिनिधि ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को बताया विदेश मंत्री, मांगनी पड़ी मांफी
कानपुर। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने सोमवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ट्विटर पर यूके का 'विदेश मंत्री' कह दिया। इस गलती के लिए उन्हें अपने ही देश में सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बता दें कि कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन को इस साल जुलाई में ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। लोधी ने पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और बोरिस जॉनसन की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज सुबह ब्रिटिश विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की।'
इस ट्वीट के बाद लोधी को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। लोधी ने लगभग एक घंटे के बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया और ट्विटर पर ट्रोल होने से पहले दूसरी तस्वीर डाल दी। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पिछले ट्वीट में टाइप करने में गलती हो गई, प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज सुबह ब्रिटिश विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की।' बता दें कि लोधी इससे पहले कई बार संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की बेईज्जती करा चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने भारत में कश्मीरियों पर अत्याचार के सबूत के तौर पर एक 17 वर्षीय फिलिस्तीनी लड़की की तस्वीर यूएन में दिखाई थी। इस मामले को लेकर भी खूब बवाल हुआ था।
Sorry typo in previous tweet. Prime Minister Imran Khan Met British PM this morning. pic.twitter.com/Ufp9vz5Ent
— Maleeha Lodhi (@LodhiMaleeha)