Soorma Movie Review: दिलजीत दोसांझ ने बुलंद हौसलों से जीती इश्क और हॉकी की जंग
एक सिम्पल गूगल सर्च से आपको ये पता चल जाएगा कि संदीप सिंह की ये कहानी असल मे कितनी दमदार है और कितने ही लोगों के लिए इंस्पिरेशन का सबब है, वैसे तो हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है, अपने स्वर्णिम समय में हॉकी में भारत ने कई कीर्तिमान हासिल किए हैं, उसमे ओलंपिक स्वर्णपदक शामिल हैं। फिर अस्सी के दशक में क्रिकेट का बोलबाला हो गया और हॉकी नाममात्र का नेशनल स्पोर्ट बन के रह गया, न तो सुविधाएं और न ही रेकग्निशन और विश्व हॉकी में भी धीरे धीरे भारत का पतन होने लगा। फिर भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां हॉकी अभी भी पैशन है जैसे पंजाब।
कहानी :
पंजाब के संदीप सिंह, अपनी ड्रैगफ्लिक के लिए जाने जाते हैं और इसी कारण से उन्हें फ्लिकर सिंह के नाम से भी जाना जाता है। 2006 में उनके साथ हुए एक हादसे ने उन्हें कमर के नीचे से अपाहिज बना दिया, फिर भी संदीप ने उससे उबर कर भारत के लिए कामयाबी हासिल की और उनको अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया, उनकी ज़िंदगी का नाट्य रूपांतरण है सूरमा।
समीक्षा :
जब फिल्म शुरू होती है तो सबसे पहले देखने को मिलते हैं, ट्रेडमार्क क्लीशे और आपको थोड़ी सी सुल्तान, थोड़ी सी दंगल, थोड़ी सी चक दे इंडिया की झलक भी देखने को मिल जाती है। तभी कहीं से उछल के बिना जरूरत के कोई गीत आ जाता है और एक लेजी सी लिखी हुई लवस्टोरी फिल्म की रीढ़ की हड्डी तोड़ने का प्रयास करती है, फर्स्ट हाफ डोलने लगता है पर ऐन मध्यांतर के पहले फिल्म आग पकड़ लेती है और सेकंड हाफ में काफी एंगेजिंग बन जाती है। फिल्म की ओवरआल राइटिंग शाद अली की पिछली फिल्मों से काफी अच्छी है, फिल्म का लुक एंड फील काफी ऑथेंटिक है और फिल्म के डायलाग अच्छे हैं। सेकंड हाफ फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है और अगर फिल्म के हॉकी मैच बेटर तरीके से दिखाए गए होते तो फिल्म काफी बेहतर हो सकती थी। हालांकि फिल्म अपना काम बखूबी करती है और संदीप सिंह की ज़िंदगी को सरल तरीके से दिखती है।
वीक लव ट्रैक, और झूम वराबर झूम का हैंगओवर लिये कम से कम दो फिजूल गानों के अलावा फिल्म में एडिटिंग की समस्याएं हैं। वीएफएक्स बेटर हो सकते थे।
Keen to watch the inspiring story of hockey legend Sandeep Singh... #SoormaTrailer only enhances your interest in the movie... #Soorma stars Diljit Dosanjh, Taapsee Pannu and Angad Bedi... Directed by Shaad Ali... 13 July 2018 release... Link: https://t.co/Y67couUVVJ
— taran adarsh (@taran_adarsh)वैसे तो फिल्म की पूरी कास्टिंग बढ़िया है और वही इस फिल्म का सबसे बड़ा हाई पॉइंट है, पर अगर मेमोरेबल परफॉर्मेंस की बात करें दिलजीत वाकई दिल जीत लेते हैं। अपनी सिंसियर परफॉर्मेंस से, वो कहीं भी ओवर एक्ट नहीं करते और अपने हर सीन को बढ़िया बना देते हैं, ये उन्ही के कारण है कि साधारण सीन भी खास हो जाता है। अंगद बेदी का ये अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है। संदीप के भाई के रोल में वो हर एक सीन में अर्नेस्ट परफॉर्मेंस देते हैं। पर अगर आपको कोई रियल सरप्राइज करता है तो वो हैं कोच की भूमिका में 'कौवा बिरयानी' से फेमस विजय राज। उनको देख कर तो मज़ा ही आ गया। अपने छोटे से किरदार में वो आपको हंसाते भी हैं और रुलाते भी हैं। तापसी पन्नू, कुलभूषण खरबंदा और सतीश कौशिक ने भी अपना काम बखूबी किया है।
वर्डिक्ट :
यकीनन फिल्म देखने लायक है, हाँ फिल्म चक दे इंडिया जैसी मेमोरेबल नहीं है पर संदीप सिंह के साहस की कहानी बहुत शानदार है, शाद अली की ओके जानू से ये फिल्म कहीं बेटर है। दिलजीत, अंगद और विजय राज़ के बढ़िया परफॉर्मेंस और हॉकी के सूरमा, संदीप को सेल्यूट करने के लिए जरूर देखिये यह फिल्म।
दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू हॉकी खेलते हुए कर रहे गुपचुप प्यार, देखें