Xperia Z5 review: एक्सपीरिया के दूसरे स्मार्टफोन जैसा ही Xperia Z5, बस हीट प्रॉब्लम से हो सकता फेल
(1) बिल्ड एंड डिजाइन :-सोनी एक्सपीरिया के इस स्मार्टफोन की डिजाइन इसके दूसरे स्मार्टफोन से काफी हद तक मिलती जुलती है। हालांकि इसकी डिजाइन कोई खराब नहीं है, लेकिन सोनी ने इसके बायीं ओर में एक्सपीरिया का लोगो एड कर दिया है। Xperia Z5 में बैक साइड में ग्लॉसी ग्लास दिया गया है जो कि काफी खूबसूरत दिखता है। Xperia Z5 सोनी के Xperia Z3+ से काफी मोटा और भारी है। इसकी डिस्प्ले मेटल फ्रेम से काफी हद तक मिलती है। दूसरे एक्सपीरिया सीरीज वाले स्मार्टफोन की तरह इसमें भी पॉवर बटन सर्किल में ही लगी है। इसके अलावा इसके बायीं ओर माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की जगह है। (2) फीचर्स और ओएस :-
स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और ये सभी एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड Xperia के खास UI पर चलेंगे। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम दी गई है। इसके साथ एक्सपीरिया ज़ेड5 में 4-bit octa-core Qualcomm Snapdragon 810 SoC प्रोसेसर लगा है। जो कि आज बाजार में उपलब्ध स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए काफी है। वहीं इसकी स्टोरेज की बात की जाए तो काफी अच्छी है।इस स्मार्टफोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके अलावा इसके एसडी कार्ड के जरिए 200GB तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 5.1 ओएस पर आधारित हैं। इसके अलावा इसका यूजर इंटरफेस इस साल के एक्सपीरिया सीरीज में कॉमन है। एक्सपीरिया ज़ेड5 में 23 एमपी का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश वाला है। जबकि फ्रंट कैमरा 5एमपी है। यह सोनी के बेहतर सेंसर वाले कैमरों में एक है।(3) डिस्प्ले एंड परफॉर्मेंस :-सोनी के एक्सपीरिया ज़ेड5 में 5.2 की डिस्पले दी गई है। इसकी डिस्ले फुल एचडी डिस्पले है। वहीं Xperia Z3+ की तरह ही इसमें पिक्सल डेनसिटी 424 ppi दी गई है। इस स्मार्टफोन की डिस्ले काफी शार्प लुक में है। इसकी डिस्प्ले काफी ब्राइट लुक में है। इसकी डिस्प्ले मूवी और वीडियो देखने के लिए काफी अच्छी है। इसके अलावा इस पर गेम भी काफी अच्छे से खेले जा सकते हैं। इसमें डिस्प्ले को सेट करने के कई ऑप्शन भी दिए गए हैं। इसमें ब्लैक लाइट को कंट्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है। इससे 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो काफी अच्छे से बनाए जा सकते है। (4) कैमरा और बैटरी लाइफ :-
Xperia Z5 में का कैमरा काफी जबर्दस्त है। इसमें 23 एमपी का रियर कैमरा से काफी शानदार पिक्चर्स ली जा सकती है। सबसे खास बात तो यह है कि इसका ऑटो फोकस काफी तेज है। इसके साथ ही इसकी सबसे खास बात यह कि इसमें फोटो क्िलक करने पर हर एक शॉट की डिटेल भी मिल जाएगी। वहीं इसमें बैटरी 2900mAH की दी गई है। इसका बैटरी बैकअप करीब 7 से 8 घंटे का है।जिससे इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए यह साफ है कि यह काफी हॉट हो जाएगी। हालांकि इसकी भी बैटरी दूसरे स्मार्टफोन की तरह नॉन रिमूवल है। वहीं कंपनी की ओर से इस फोन को ऑफरिंग में 52,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
inextlive from Technology News Desk