सोनी ने हाल ही में अपना प्रीमियम स्‍मार्टफोन एक्‍सपीरिया जेड2 लांच किया है. य‍ह फोन सैमसंग के फ्लैगशिप फोन गैलेक्‍सी एस5 से सीधी टक्‍कर लेगा. गौरतलब है कि इन दोनों फोन्‍स की प्राइस रेंज लगभग सेम ही है. अगर ओएस की बात की जाए तो दोनों फोन एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन एंड्रॉयड किटकैट से लैस है. दोनों फोन्‍स में हार्डवेयर काफी हद तक एक जैसे है. आइए देखें सोनी एक्‍सपीरिया जेड 2 और सैमसंग गैलेक्‍सी एस5 में कौन सा फोन बेहतर है...


सोनी ने अपने एक्सपीरिया जेड2 फोन में 20.7 मेगापिक्सल कैमरा, 2.3Ghz क्वाडकोर प्रासेसर, और 3 जीबी रैम दे रहा है. वहीं सैमसंग ने अपने फोन में 2.1Ghz का एग्जनॉस ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल कैमरा है. आइए इन दोनों फोन्स के फीचर्स को डिटेल में जानें...

फीचर्ससोनी एक्सपीरिया Z2सैमसंग गैलक्सी एस 5
प्राइस49990 रुपये47500 रुपये
डिस्प्ले5.2 इंच LCD विद 1920x1080p5.1 इंच LCD विद 1920x1080p
कैमरा20.7 MP रियर विद 2.2 MP फ्रंट कैमरा16 MP रियर विद 2.1 MP फ्रंट कैमरा
मेमोरी16 GB इंटरनल विद 128 GB एक्सटरनल16 GB विद 128 GB एक्सटरनल
ओएसएंड्रॉयड किटकैट 4.4एंड्रॉयड किटकैट 4.4
प्रोसेसर2.1Ghz एक्जनॉस ऑक्टा कोर2.3 स्नेपड्रेगन क्वाडकोर
जीपीयूएडरनो 330नहीं
रैम3 GB2 GB
बैटरी3200mAh2800mAh रिमुवेबल
सिमसिंगल सिम (नैनो)

सिंगल सिम (माइक्रो)

Posted By: Prabha Punj Mishra