इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के निर्माण क्षेत्र में प्रमुख कंपनी सोनी ने स्‍मार्टफोन की दुनिया में एक शानदार पेशकश की है। सोनी ने अपने Xperia M5 डुअल स्‍मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। सोनी ने इस स्‍मार्टफोन कीमत 37990 रुपये रखी है। सबसे खास बात तो यह है कि इस स्मार्टफोन को IEP65 और IEP68 की ओर से सर्टिफिकेट मिला हुआ है।

ब्लैक और गोल्डन कलर
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस निर्माता कंपनी सोनी ने स्मार्टफोन की दुनिया में एक बार फिर धमाल मचा दिया है। इस बार सोनी ने अपना Xperia M5 डुअल स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कैमरे से लेकर और भी कई जबर्दस्त फीचर्स दिए है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन पूरी तरह से वाटर प्रूफ है। सबसे खास बात तो यह है कि डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए इस स्मार्टफोन को IEP65 और IEP68 की ओर से सर्टिफिकेट मिला हुआ है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्डन कलर में मार्केट में आएगा। इसके कलर्स को यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए उतारा जाएगा। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इसकी बिक्री 9 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
रियर कैमरा भी काफी अच्छा
सोनी Xperia M5 डुअल में कैमरा काफी जबर्दस्त है। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे सेल्फी लेना काफी अच्छा होगा। इसके फ्रंट कैमरे में सोनी का एक्समोर RS सेंसर भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा भी काफी अच्छा है। इसमें 21.5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें  5 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है।  जिसमें 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन क्वालिटी दी गई है। इसमें GPS कनेक्टिविटी ऑप्शन, ब्लूटुथ,वाईफाई आदि कनेक्टिविटी है। इसमें 600 mAH बैटरी भी दी गई। सबसे खास बात तो यह है कि सोनी के अन्य फ्लैगशिप डिवाइस की तरह सोनी Xperia M5 डुअल में भी कैप-लेस USB पोर्ट मौजूद है।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Sony xperia M5 Dual

Sim

Display

5 inches

Memory

16GB of internal storage 

Connectivity

GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, NFC, Glonass,Wi-Fi and Bluetooth

Camera

21MP rear camera,13MP front facing camera

OS

….

CPU

octa-core processor clocked at 2GHz.

GPU

Battery

2,600mAh battery

Price

37,990 RS

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra