सोनी ने लॉन्च किया वॉटरफ्रूफ स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड1एस
इससे पहले सोनी एक और वॉटर रेसिस्टेंट फोन लॉन्च कर चुकी है जिसका नाम था एक्सपीरिया जेड. एक्सपीरिया जेड1एस एक्सपीरिया जेड का इंप्रूव्ड वर्जन भी कहा जे सकता है क्योंकि इस फोन में वॉटर रेसिस्टेंस पावर को बढ़ा दिया गया है. दूसरे शब्दों में हम ये भी कह सकते हैं कि एक्सपीरिया जेड खाली वॉटर रिजेस्टेंट था पर एक्सपीरिया जेड1एस वॉटरप्रूफ है.
इसके अलावा इस फोन का एक और अट्रैक्शन है इसका 21मेगापिक्सल कैमरा. एक्सपीरिया जेड 1 में एक फिजिकल बटन है जिससे पानी के अंदर भी फोटो खींची जा सकती हैं. ये फेसेलिटी एक्सपीरिया जेड में नहीं थी. एक्सपीरिया जेड गीला हो या पानी के अंदर हो तो उससे ना तो फोटो क्लिक कर सकते थे और ना ही वीडियो शूट कर सकते थे.
इस फोन के जबरदस्त कैमरे के साथ मिल रहे हैं कई तरह के कैमरा रिलेटेड एप्स जिससे यूजर नीचे दी गई कुछ खास चीजे कर सकता है.
किसी बुक, वाइन बॉटल या फिर किसी लैंडमार्क की फोटो क्लिक करके उसके बारे में और इंफार्मेशन ले सकता है.
2सेकेंड्स में 61 शॉट्स ले सकता है. इतने सारे शॉट्स में से बाद में बेस्ट शॉट्स रखे जा सकते हैं.
किसी वेडिंग या पार्टी के वीडियो को रियल टाइम में ब्रॉडकास्ट करने के साथ लिंक्स को फेसबुक पर भी शेयर कर सकता है.