सोनी ने लांच किया एक्सपीरिया एम2, कीमत 21990 रुपये
एंड्रॉयड जेली बीन से होगा लैसयह फोन एंड्रॉयड जेली बीन वर्जन 4.3 से लैस होगा. कंपनी ने इस फोन पर एंड्रॉयड किटकैट अपग्रेड के लिए कोई फेसिलिटी देने के बारे में नही बताया है. फोन की स्क्रीन 4.8 इंच की है. प्रोसेसिंग क्षमता है जोरदार इस फोन में 1.2Ghz क्वाडकोर क्वालकॉम स्नेपड्रेगन प्रोसेसर है. फोन में 1 जीबी की रैम लगी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी है्. फोन की एक्सटरनल मेमोरी को एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. कैमरा है 8 मेगापिक्सल इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है. फोन में फ्रंट कैमरा वीजीए दिया है. फोन में एलईडी फ्लेश्ा है. बैटरी चलेगी घंटो तक
इस फोन में 2300mAh की बैटरी लगी है. यह फोन 14 घंटे और 14 मिनट का टॉकटाइम देता है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज किए जाने के बाद फोन 693 घंटो का स्टेंडबाई टाइम दे सकता है. यह फोन ब्लेक, व्हाइट और पर्पल कलर में अवेलेबल होगा.
Hindi news from Technology news desk, inextlive