सोनी फिल्‍म्‍स पर इन दिनों हैकर्स की टेढ़ी नजर पड़ी हुई है. खबरों के अनुसार इन हैकरों ने कंपनी की कुछ अनरिलीज्‍ड पिक्‍चर्स को हैक कर लिया है जिसे वह ऑनलाइन लीक करने की धमकी दे रहे हैं.

मांग पूरी न होने पर दी धमकी
एक रिपोर्ट के मताबिक, हैकरों ने सोनी फिल्म्स पर सेंध लगा दी है. इसके तहत उन्होंने कंपनी के कुछ सेंसिटिव डाटा और अन्य फाइल्स को हैक कर लिया है. हालांकि इस डाटा में कंपनी की कुछ ऐसी पिक्चर्स भी हैं, जो अभी रिलीज नहीं हुई हैं. अब ऐसे में हैकर्स के पास इस तरह का डाटा होने से कंपनी को काफी नुकसान भी हो सकता है. बताया जा रहा है कि हैकरों ने कुल मिलाकर 11,000जीबी डाटा हैक किया है. फिलहाल इन हैकरों ने कंपनी से अपनी कुछ डिमांड रखी हैं और यह डिमांड पूरी न होने पर डाटा को रिलीज करने की धमकी तक दे डाली है.
ब्रैड पिट की मूवी भी हुई हैक
हैकरों द्वारा चुराये गये इस डाटा में सोनी फिल्म्स की कुछ अनरिलीज्ड मूवी भी हैं. इनमें से ब्रैड पिट स्टारर 'Fury', 'Still Alice' और 'Mr Turner' हैं. इसके अलावा एक और 'Annie' मूवी भी हैकर्स के पास है. हालांकि इन हैकर्स ने खुद को गार्जियन ऑफ पीस नाम का ग्रुप बताया है. इन लोगों ने सोमवार को इललीगल तरीके से डाउनलोड किया था. हैकरों ने सोनी मूवी के कॉस्ट एंड क्रू के पासपोर्ट और वीजा इंफार्मेशन को भी चुरा लिया है. फिलहाल हैकर्स ने टोरंट साइट पर यूजर्स के लिये इसे अपलोड करने का मन बना लिया है. हैकरों ने अभी अनरिलीज्ड मूवी को लीक नहीं किया है. हैकर्स ने अपनी डिमांड न मानने पर इसे ग्लोबली लीक करने को कहा है.
कंपनी करेगी छानबीन
हैकरों द्वारा अपनी फिल्म्स हैक हो जाने के बाद सोनी फिल्म्स ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की तैयारी कर ली है. नार्थ-कोरियन गवर्नमेंट के अपना एक बयान जारी करके कहा कि सोनी की अपकमिंग कॉमेडी इंटरव्यू 'stern punishment' को हैकरों ने चुरा लिया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही कंपनी को यह भी डर है कि अगर उन्होंने हैकर्स की बात नहीं मानी, तो उनकी फिल्म्स लीक हो जायेंगी, जिससे उन्हें काफी नुकसान होगा.

Hindi News from Hollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari