सोनू सूद बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू पर बायोपिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
By: Swati Pandey
Updated Date: Mon, 10 Sep 2018 04:56 PM (IST)
मुंबई (ब्यूरो)। बैडमिंटन खिलाड़ी
पीवी सिंधू पर सोनू सूद बायोपिक बनाने की तैयारी में हैं। सोनू के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज में है। दरअसल, वर्ष 2018 में ओलंपिक पदक जीतने के बाद उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और पदक जीते। उसे फिल्म में शामिल करना जरूरी था।
23 साल में सिंधू की उपाधि फिल्म में होगी शामिल पीवी सिंधू अभी महज 23 साल है। ऐसे में उन पर बायोपिक बनाने को
सोनू सूद जल्दबाजी नहीं मानते हैं। वह कहते हैं, 'पीवी सिंधू ने बैडमिंटन में जो उपलब्धि हासिल की है, मैं उनकी जिंदगी का वही हिस्सा फिल्म में दिखाना चाहता हूं। जरूरी नहीं कि आपने पूरा जिंदगी जी ली हो, तभी उस पर बायोपिक बने। यह आप पर निर्भर करता है कि आप उनकी जिंदगी का कौन-सा हिस्सा चुनते हैं।
जल्दी मिली उपलब्धि लोगों को दिखाना जरूरी
मैं बीस साल की जिंदगी की बायोपिक बनाना चाहता हूं। लोग बीस से पचास साल की जिंदगी की बायोपिक बनाना चाहते हैं। कई लोगों की रिटायरमेंट के बाद बायोपिक बनती है। मुझे लगता जिंदगी में आपने कितनी जल्दी उपलब्धि हासिल की है, उसे लोगों को दिखाना बहुत जरूरी है। हम लोग क्यों इंतजार करें कि कोई पचास साल का होगा, तब उसकी बायोपिक बनाएं। क्या पता उस फिल्म को देखने के बाद कई और सिंधू हमारे देश को मिल जाएं।'
ये भी पढ़ें: बायोपिक बनाने के सवाल पर धर्मेंद्र ने दिया ये जवाब Posted By: Swati Pandey