सड़क पर घायल शख्स को गोद में लेकर दौड़े सोनू सूद, अपनी कार से पहुंचाया अस्पताल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सोनू सूद उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें किसी की भी मदद करने के लिए जाना जाता है। सोनू जरूरतमंदों की हर समय मदद करने को आगे रहते हैं। कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का उनका काम खूब सराहा गया। अब एक्टर ने एक और नेक काम की मिसाल पेश की है। दरअसल सोनू ने सड़क पर घायल एक युवक को खुद अस्पताल पहूंचाया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पंजाब के मोगा जिले में कोटकपुरा बाईपास के पास हुई। यहां एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था। तभी सोनू सूद वहां से गुजरे और जैसे ही उन्होंने हाईवे पर एक्सीडेंट देखा वह वहीं रुक गए।
गोद में उठाकर लाए गाड़ी तक
सोनू अपनी गाड़ी से उतरे और घायल को बाहर निकाला। कार में सेंट्रल लॉक लगा हुआ था। इसलिए, पीड़ित को कार से बाहर निकालने में कुछ समय लगा लेकिन जल्द ही उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सोनू खुद लड़के को गोद में उठाकर अपनी कार तक लाए और फिर हाॅस्पिटल ले गए। लड़के को अस्पताल में समय पर चिकित्सा मिली और अब वह ठीक है।
रोडीज को होस्ट करेंगे सोनू
इस बीच, सोनू सूद ने हाल ही में पुष्टि की कि रोडीज के नए सीजन के लिए वह रणविजय सिंह की जगह ले रहे हैं। एक बयान में, अभिनेता ने कहा कि एमटीवी रोडीज युवाओं की असाधारण भावना को दर्शाता है, जो अपनी सीमाओं को चुनौती देने का साहस करते हैं और कहा कि शारीरिक शक्ति के साथ मानसिक और भावनात्मक सहनशक्ति का महत्व ही उन्हें शो की मेजबानी की ओर आकर्षित करता है।