मोदी के शपथ ग्रहण में जाएंगे सोनिया और राहुल
सोमवार को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. आम चुनावों के दौरान कांग्रेस और भाजपा के बीच तल्खी को देखते हुए इस बात पर नज़रें लगी थीं कि शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व शपथ ग्रहण में हिस्सा लेगा या नहीं.
वैसे कांग्रेस की तरफ़ से मोदी को एक पत्र भेज कर चुनावों में जीत पर बधाई दी गई है.सोनिया और राहुल ने हालिया आम चुनावों में हार की ज़िम्मेदारी ली थी.मोदी के नेतृत्व में भाजपा दस साल बाद केंद्र की सत्ता में लौट रही है.मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश से जो गणमान्य अतिथि आ रहे हैं उनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल हैं.निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगी भी इस समारोह में शिकरत करेंगे.नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने हालिया आम चुनावों में 543 सदस्यों वाली लोकसभा में 335 सीटें जीतकर जोरदार जीत दर्ज की.