सोनम कपूर देश- दुनिया में इस वक्त चल रहे सभी मुद्दों पर बात करती ही हैं। अकसर इसी वजह से वो ट्रोल भी होती रहती हैं। अब एक्ट्रेस एक नए पचड़े में फंस गई हैं। दरअसल सोनम ने शाहीन बाग वाले मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी राय दे दी तो लोग उन्हें अपने- अपने तरीके से ट्रोल करने में जुट गए...

कानपुर (फीचर डेस्क)। एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने सोशल मीडिया पर दिल्ली में शाहीनबाग प्रोटेस्ट के दौरान गोली चलने की घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। एक शख्स की तरफ से उस प्रोटेस्ट में गोली चलाए जाने की खबर शेयर करते हुए इस एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह सब इंडिया में होगा।बांटने वाली इस खतरनाक पॉलिटिक्स को बंद करें। यह नफरत बढ़ाती है।'

This is something that I never imagined would happen in India. Stop this divisive dangerous politics. It fuels HATE. If you believe yourself to be a Hindu then understand that the religion is about Karma and dharma and this is not either of those. https://t.co/nAZcUX6p7o

— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 1, 2020


पढ़ाया ऐसा पाठ की हो गईं ट्रोल

सोनम ने आगे कहा, 'अगर आप खुद को हिंदू मानते हैं तो समझें कि यह रिलीजन हमें कर्म और धर्म सिखाता है जो हो रहा है वह उन दोनों में से कोई नहीं है।' सोनम की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर अलग- अलग तरह के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक शख्स ने मोहम्मद वसीम नाम के शख्स से भारी मात्रा में असलहा बरामद किए जाने की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोनम से पूछा, 'क्या आपमें इसे क्रिटिसाइज करने का दम है?'

ट्रोलर्स ने कर दिया इस एक्ट्रेस पर हमला

वहीं एक ने लखनऊ में 'अखिल भारतीय हिंदू महासभा' के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हुई हत्या का ट्वीट शेयर करके उनसे इसकी भी निंदा करने की बात कही। एक यूजर बोला, 'आप हमें हमारे धर्म के बारे में न सिखाएं। हमें पता है कि किसे कैसे ट्रीट करना चाहिए।' वहीं एक ने विवेक ओबरॉय के एक इंटरव्यू में सोनम को टैग किया जिसमें विवेक कहते नजर आ रहे हैं, 'आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवरएक्ट करें और सोशल मीडिया पर कम ओवररिएक्ट करें।'
features@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma