इंटरनेट पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुई जिसमें सोनम कपूर आहूजा के कश्मीर के हालातों पर दिए बयान पर बवाल खड़ा हो गया। हालांकि इस एक्ट्रेस ने अपने जवाब में कहा कि लोग उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं...


कानपुर (फीचर डेस्क)। हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में जब सोनम कपूर आहूजा ने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर से हटाए गए 'आर्टिकल 370' के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गईं। लोगों का गुस्सा तब और बढ़ गया जब उन्होंने इस इंटरव्यू में कह दिया कि उनकी 'रूट्स' पाकिस्तानी हैं। सोनम की इन बातों पर ट्रोलर्स ने उन्हें पाकिस्तान शिफ्ट होने की सलाह तक दे डाली। हालांकि, इस ट्रोलिंग से सोनम परेशान नहीं हुईं और उन्होंने लोगों को उनके बयान को गलत तरह से पेश न करने की सलाह दी।कैसे शुरू हुआ था सारा बवाल?


दरअसल, एक इंटरव्यू में जब सोनम से आर्टिकल 370 के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह काफी पेचीदा मसला है और उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि न्यूज चैनल्स पर बहुत सारी अलग-अलग खबरें चल रही हैं इसलिए उन्हें नहीं पता कि असलियत क्या है। उन्होंने कहा था कि फिलहाल उनका शांत रहना और चुपचाप चीजों को समझना ही बेहतर है। जब उनके पास पूरी जानकारी होगी तब वह अपना ओपीनियन देंगी।'इस वक्त चुप रहना ही बेहतर है'

सोनम ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह आधी सिंधी और आधी पेशावरी हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच अभी के हालातों पर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें यह सब देखकर काफी दुख होता है। सोनम बोलीं, 'मैं देशभक्त हूं इसलिए इसके गुजर जाने तक मेरे लिए इस वक्त चुप रहना ही बेहतर है, क्योंकि यह वक्त भी निकल जाएगा। 70 साल पहले हमारा देश एक ही था और इतनी सारी बांटने वाली पॉलिसीज देखकर दुख होता है।' इतना ही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान में इंडियन मूवीज के बैन पर अपनी मूवी नीरजा को याद करते हुए कहा यह मूवी पाकिस्तान में नहीं दिखाई गई थी क्योंकि जिस प्लेन को हाईजैक किया था वह कराची में लैंड हुआ था। उन्होंने कहा कि बतौर आर्टिस्ट आप चाहते हैं कि आपकी आर्ट हर जगह दिखाई जाए।सोनम कपूर ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग से लड़ने के लिए दिया ये सुझावदी अपने काम से काम रखने की एडवाइस

सोनम ने ट्रोलर्स को दिए अपने जवाब में लिखा, 'दोस्तों, शांत हो जाइए और अपने काम से मतलब र१िए। दूसरों की बातों को तोड़-मरोड़ कर बताना, उसका गलत मतलब निकालना और सामने वाले ने जो कहा है उसकी जगह आप क्या सुनना चाहते हैं, वह मतलब निकालना, इनका उन बातों को कहने वाले पर कोई असर नहीं पड़ता, बल्कि आप पर पड़ता है। अपने अंदर झांकें और देखें कि आप कौन हैं और अपने काम से काम रखें।'features@inext.co.inआई हेट लव स्टोरीज के 9 साल पूरे होने पर धर्मा प्रोडेक्शन ने सोशल मीडिया पर साझा की खास पोस्ट

Posted By: Vandana Sharma