सोनम ने 'मी टू' से जूझ रही महिलाओं को इससे निपटने के बताए तरीके, भारतीय सोसाइटी को दी ये नसीहत
features@inext.co.in KANPUR: मी टू मूवमेंट के बारे में स्ट्रॉन्गली बात करते हुए सोनम ने कहा, 'मैं खुशनसीब हूं कि मैं उन लोगों के साथ नहीं बड़ी हुई जो डिनर टेबल पर सेक्सिस्ट कमेंट्स करते हैं या फिर जहां औरतों को चुप रहकर और आंखें नीचे रखकर रहने के लिए कहा जाता है । यही वजह है कि आज मेरा अपना एक ओपीनियन रहता है और मैं अपनी बात कह पाती हूं ।'
सोनम रिक्वेस्ट के साथ कहती हैं कि दुनिया को उन लोगों की बातों पर विश्वास करना चाहिए जो अपनी मीटू स्टोरीज शेयर कर रही हैं । उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति तब तक निर्दोष होता है, जब तक उस पर लगे आरोप प्रूव नहीं हो जाते । लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि जो लड़की अपनी आपबीती बता रही है, वो सही नहीं । दोष प्रूव होने तक व्यक्ति निर्दोष की तरह ट्रीट किया जाना चाहिए लेकिन हमें याद रखना होगा कि महिलाएं बहुत बड़ा रिस्क लेते हुए और ट्रॉमा के साथ अपनी स्टोरीज शेयर कर रही हैं । इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम कम से कम उन पर भरोसा करके उन्हें सपोर्ट करें ।'
'हाउसफुल 4' के सेट पर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज, फिल्म से जुडे़ दो बड़े नाम रहे हैं मीटू आरोपी