सोनम कपूर कुछ समय से लंदन में थीं और अब वे भारत लौट आई हैं। इस बीच दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के बारे में सोनम ने भी चिंता जाहिर की थी और कहा कि लोग अपनी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखें और प्रिॉशंस जरूर लें। उनका कहना है कि वो अपने को भी एतिहात के तौर पर आइसोलेट कर सकती हैं।

कानपुर। कोरोना वायरस के डर से ज्यादातर लोग ट्रेवलिंग अवॉयड कर रहे हैं और सेफ जगह पर ही रहना पसंद कर रहे हैं ऐसे में जो लोग देश से ही बाहर हैं उनके लिए घर से दूर रहना कितना मुश्किल है इस बात को इन दिनों सबसे ज्यादा एक्ट्रेस सोनम कपूर ने महसूस किया है। पिछले दिनों सोनम कपूर और उनके पति लंदन में थे और वे अपने घर को काफी मिस कर रही थीं। अब वे भारत आ गई हैं और इस बारे में रवाना होने से पहते खुद ही जानकारी दी थी।

View this post on InstagramStay safe guys♥️ @sonamkapoor . . . #sonamkapoor // #corona #coronavirus #covid_19

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoorpedia) on Mar 17, 2020 at 4:34am PDT

फोटो हुई वायरल

लग रहा था कि भारत आने के पहले सोनम कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर काफी चिंतित भी थीं। क्योंकि उन्होंने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वे मास्क पहने नजर आ रही हैं और उनके बैकग्राउंड में फ्लाइट जैसा नजारा मौजूद है। इसके कैप्शन में उन्होंने सभी से सेफ रहने के लिए कहा है और इसे हैश टैग कोरोना वायरस, कोरोना और covid_19 के साथ पोस्ट किया गया है।

View this post on InstagramLove you too Queen !❤️ @sonamkapoor via her insta stories ✨ // #sonamkapoor

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoorpedia) on Mar 17, 2020 at 2:39am PDT

एक वीडियो भी किया शेयर

इससे पहले सोनम ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह कहती हैं कि वे अपने पति के साथ भारत की ओर रवाना हो रही हैं और घर पहुंचने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकतीं। सुनने में ये भी आया है कि भारत में लैंड करने के बाद उन्होंने यहां कोरोना से लड़ने के लिए की गई तैयारियों की तारीफ की है। जबकि अपनी इंस्टा स्टोरी में खुद को आसोलेशन में रखने के बारे में भी कहा है ताकि किसी भी संक्रमण से खुद को और दूसरों को बचा सकें।

जरूरी आईसोलेशन

इस बीच सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को अपने घरों में बने रहने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। बॉलीवुड में भी इस वायरस का भारी असर देखने को मिल रहा है। अधिकतर प्रोडेक्शन हाउस और फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे खिसका दी है, और शूटिंग रोक दी है। वहीं एफडबल्युआईसीई ने 31 मार्च तक टीवी शो की शूटिंग रोकने के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Molly Seth