Sonali Phogat Case: गोवा पुलिस ने संदिग्ध ड्रग पेडलर, रेस्टोरेंट मालिक को हिरासत में लिया
पणजी (पीटीआई) । संदिग्ध ड्रग की तस्करी करने वाले दत्ताप्रसाद गांवकर को अंजुना से हिरासत में ले लिया गया है। दोनो आरोपियों ने अपने बयान में "कबूल" किया था कि उन्होंने सोनाली को ड्रग्स की सप्लाई की थी। अधिकारी को मुताबिक, हिरासत में लिए गए एक अन्य व्यक्ति की पहचान कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स के रूप में हुई है, जहां पर सोनाली फोगाट मिस्टीरियस सरकमस्टेंसेस में अपनी मौत से कुछ समय पहले 22 अगस्त को देर रात पार्टी कर रही थीं।
सोनाली के करीबियों को किया गया गिरफ्तार
गोवा पुलिस ने फेमस टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट के दो करीबी सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था। गोवा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि, सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया है। क्योकि दोनों ने यह कबूल किया है कि उन्होंने कथित तौर पर पानी में कुछ "नशीला पदार्थ" मिलाया था और सोनाली फोगट को 22 ,23 अगस्त के बीच की रात को कर्लीज रेस्तरां में पार्टी करते हुए मिलावटी पानी पीने के लिए मजबूर किया।
22 अगस्त को हुई थी मौत
42 वर्षीय सोनाली फोगट को 23 अगस्त की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में उनके होटल से मृत लाया गया था। बता दें की रिपोर्टो में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया था कि सोनाली फोगट की हत्या के पीछे किसी का इकोनॉमिक इंटरेस्ट हो सकता है।