Sonali Bendre: 90 के दशक में सोनाली बेंद्रे किसी काम से भोपाल गई थीं। जहां पर उनका ये फैन उनसे मिलने के लिए बेताब था। किसी कारण वश उसकी ये इच्छा पूरी न हो पाई जिस वजह से उसने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। सोनाली को इस इंसिडेंट के बारे में हाल ही में पता चला जिस पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sonali Bendre Fan Suicide: बॉलीवुड के सेलेब्स का क्रेज उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। कुछ फैंस तो अपने चहेते सितारे से मिलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। कई साल पहले 90 के दशक में एक खबर सामने आई थी, जिसने सब को हैरान करके रख दिया था। दरअसल, एक फैन ने नदी में कूदकर जान दे थी, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से मिल नहीं पाया था। जी हां, बता दें कि वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सोनाली बेंद्रे थीं, जिनके लिए फैंस का दीवानापन सिर चढ़कर बोलता था।

View this post on Instagram A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

इंसिडेंट सुन चौंक गई सोनाली
दरअसल हुआ कुछ यूं था कि, 90 के दशक में सोनाली बेंद्रे किसी काम से भोपाल गई थीं। जहां पर उनका ये फैन उनसे मिलने के लिए बेताब था। किसी कारण वश उसकी ये इच्छा पूरी न हो पाई, जिस वजह से उसने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। सोनाली को इस इंसिडेंट के बारे में हाल ही में पता चला, जिस पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है। रिसेंटली सोनाली मिड-डे के द बॉम्बे फिल्म पॉडकास्ट पर मयंक शेखर के साथ बातचीत पहुंची, जहां उनसे इस खबर के बारे में पूछा गया। अपने फैन के इस पागलपन के बारे में जानकर एक्ट्रेस एकदम दंग रह गईं और उन्हें इस बात पर बिलकुल भी यकीन नहीं हुआ।

View this post on Instagram A post shared by mid-day (@middayindia)

सोनाली का क्रेजी फैन मोमेंट
एक्ट्रेस ने शॉकिंग व्हाइस के साथ बोला कि, "क्या ये सच है? कोई ऐसे कैसे कर सकता है।" इसके बाद उनसे पूछा गया कि, उन्होंने किसी क्रेजी फैन मोमेंट का सामना किया है? जिस पर जवाब देते हुए सोनाली ने कहा कि, 'फैंस के मेल आते थे, हम उनको टेस्ट करते थे कि क्या ये असली खून है, लेकिन अगर ऐसा होता तो मैं टूट जाती। सबसे अच्छी चीज है कि आप बस अपने फेवरेट इंसान को प्रेज करें और बाकी चीजें छोड़ दें। लोग इंसानों को ऐसी पोजीशन पर कैसे रख सकते हैं, जिससे वे वैसे भी गिर जाएंगे? मुझे किसी के लिए इस तरह का ऑब्सेशन समझ नहीं आता है।"

Posted By: Anjali Yadav