कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे ने कटवा डाले बाल, इमोशनल पोस्ट के साथ शेयर किया ये वीडियो भी
सोनाली ने शेयर किया ये पोस्ट
कानपुर। सोनाली बेंद्रे ने कुछ दिन पहले अपने ट्वीट से ये खुलासा किया था कि उन्हें कैंसर है और वो इसके इलाज के लिए न्यूयॉर्क जा रही हैं। इस वक्त उनका परिवार और दोस्त उनके साथ खड़े हैं और उनकी हिम्मत बन रहे हैं। अब सोनाली ने अपनी तस्वीर के साथ एक और पोस्ट किया है और उसमें लिखा है, 'मेरी फेवरेट ऑथर इजाबेल अलेंदे कहती हैं कि कई बार हमें नहीं पता होता की हम कितने स्ट्रॉग हैं पर जब हम दुखद समय से गुजर रहे होते हैं तब हमें अपनी स्ट्रेंथ का पता चलता है। कुछ दिनों से मुझे जो प्यार और हिम्मत मेरे करीबी दे रहे हैं मैं उनकी आभारी हूं। मैं उन लोगों के लिए भी ग्रेटफुल हूं जिन्होंने कैंसर से लड़ने की अपनी स्टोरी मुझसे शेयर की।'
लोगों ने इस तरह दी हिम्मत
सोनाली ने बताया, 'जिन लोगों ने अपने कैंसर होने और उसकी जंग में हिम्मत रखने की कहानियां मुझसे शेयर की मैं उनकी आभारी हूं और मुझे ये कहानियां सुन कर इससे लड़ने की और हिम्मत मिल रही है। ये स्टोरीज सुन कर ऐसा लगता है कि मैं अकेली नहीं हूं। मेरे लिए हर दिन एक नया चैलेंज ले कर आता है। मैं कैंसर के इलाज के लिए ट्रीटमेंट के अलावा अगर कुछ और कर रही हूं तो वो है मेरा पॉजिटिव एटिट्यूड रखना। कैंसर के इलाज के साथ-साथ आपसे अपने बारे में साझा करना भी मेरी जिंदगी का हिस्सा है। मैं हमेशा यही अम्मीद रखती हूं कि सब कुछ खत्म नहीं हुआ है, कोई न कोई आपको समझ रहा है कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं।'
शेयर की बाल को खोने का दर्द
सोनाली ने अपने कैंसर के ट्रीटमेंट के बारे में शेयर करते हुए अपनी तस्वीरों के साथ-साथ एक वीडियो भी फैंस से साझा किया है। इस वीडियो में सोनाली ट्रीटमेंट के लिए अपने बाल कटवाते दिख रही हैं। सोनाली के लिए अपने बालों को खोना बहुत दर्दनाक था। वहीं अपने बाल कटवाने के बाद सोनाली एक नए लुक में दिखीं और अब वो ट्रीटमेंट को बिल्कुल तैयार हैं। मालूम हो कि सोनाली के कैंसर के बारे में पता चलने पर सिर्फ फैंस ही नहीं बॉलीवुड की सभी हस्तियां उनके अच्छे जीवन की दुआएं मांगने लगीं, जिनमें से सबसे पहले करण जौहर ने ट्वीट के जरिए सोनाली को हिम्मात और प्यार भेजा।
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को कैंसर, बी-टाउन सेलेब्स इस तरह मांग रहें दुआएं
सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट कर कैंसर होने की दी जानकारी, न्यूयॉर्क में करा रहीं ट्रीटमेंट