Sonakshi Zaheer Wedding Reception Exclusive Videos: 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद सोनाक्षी और जहीर ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। जिसमें एक तरफ दूल्हा-दुल्हन ने जमकर मस्ती की तो वहीं दूसरी तरफ इतना प्यार पाकर सोनाक्षी इमोशनल हो गई...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sonakshi Zaheer Wedding Reception Inside Videos: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल को सात साल तक डेट करने के बाद फाइनली उनसे शादी रचा ली। एक्ट्रेस ने 23 जून को अपने बांद्रा वाले बंगले में जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की और उसी दिन शाम को एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। सोनाक्षी ने रिसेप्शन लुक के लिए एक रेड बनारसी साड़ी को चूज किया, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं। वहीं दूल्हे राजा जहीर इकबाल व्हाइट कलर की शेरवानी में काफी डैशिंग लगे।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

शादी के बाद इमोशनल हुईं सोनाक्षी
जिसमें एक तरफ दूल्हा-दुल्हन ने जमकर मस्ती की तो वहीं दूसरी तरफ इतना प्यार पाकर सोनाक्षी इमोशनल हो गई। कपल एक्ट्रेस की फिल्म दबंग के गाने 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' पर डांस करते दिखे, जिसके बाद उन्होंने 'आफरीन आफरीन' पर कपल डांस किया। इस खुशी के मौके पर सोनाक्षी इमोशनल होकर रोती नजर आई।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

सुबह 4 बजे तक चला ग्रैंड रिसेप्शन
सोनाक्षी और जहीर के वेडिंग पार्टी में एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड हुमा, सलमान खान, काजोल और हनी सिंह समेत करीब 1000 गेस्ट शामिल हुए। कपल का ग्रैंड रिसेप्शन सुबह 4 बजे तक चला, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

शादी में पहनी मां की पुरानी साड़ी
शादी के इस इनसाइड वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के बीच सफेद फूलों की चादर के साथ एंट्री कर रही हैं। एक तरफ जहां उस फूलों की चादर को एक्ट्रेस के भाई ने पकड़ा हुआ है, वहीं दूसरी ओर इसे एक्टर साकिब सलीम ने पकड़ा हुआ है। बता दें कि, एक्ट्रेस ने अपनी शादी में अपनी मां की पुरानी साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

शादी के बाद लिया सास-ससुर का आशीर्वाद
कपल की शादी का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जहीर अपने सास-ससुर के पैर छूते नजर आ रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम भी अपने दामाद को आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं। इसके बाद जहीर अपनी पत्नी सोनाक्षी को गले से लगा लेते हैं, और एक्ट्रेस इमोशनल होकर रोने लग जाती हैं।

Posted By: Anjali Yadav