Coronavirus : महामारी के समय में किसी भी चीज को टेकन फाॅर ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए। इसलिए सोनाक्षी ने आईएएनएस से कहा कि वो अपनी बनाई पेंटिंग की नीलामी करेंगी और इससे दिहाड़ी मजदूरों को पेट भरेंगी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus : सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं अपने दोस्तों को मिस कर रही हूं पर सच बताऊं तो ये कोई इश्यू नहीं है। मैं लाॅकडाउन के साथ ठीक हूं अगर हम घर बैठे कोरोना को फैलने से रोक सकते हैं तो। इससे लोगों को एहसास भी हो रहा होगा कि चीजों को टेकन फाॅर ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए।' सोनाक्षी ने कहा, 'कुछ नहीं, मैं घर पर बैठ कर सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं। अगर आप चारोओर देखोगे तो पाओगे कि जो लोग अपने घरों और परिवारों से दूर हैं वो खुद का पेट भी नहीं भर पा रहे हैं। यही चैलेंजेस हैं इस वक्त। ये सब देख कर दिल दुख रहा है और मैं मदद करना चाहती हूं।'

View this post on Instagram

I love drawing faces, so decided to draw the most peaceful one - “The Enlightened One” is up for auction to raise funds for the daily wage earners... if you&यd like to make it your own, do bid for it on https://bit.ly/FankindAuction (link in BIO as well) @fankindofficial #artbyaslisona

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on May 17, 2020 at 10:26pm PDT

सोनाक्षी की पेंटिंग से भरेगा दिहाड़ी मजदूरों का पेट

लाॅकडाउन ने सोनाक्षी को काम से दूर रखा है पर उनको एक्टिंग की कला से जुड़ने का एक मौका दिया है। अब सलमान खान ने सोनाक्षी की बनाई पेंटिंग को नीलाम करने के लिए भी एक कदम उठाया है ताकि उससे मिले पैसे जरुरतमंदों तक जा सकें। सोनाक्षी कहती हैं, 'मेरे ऊपर तो इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। ये कुछ ऐसा है कि बस फ्लो हो रहा है मेरे अंदर और मैं अपनी तरह से नहीं चीजें करना चाहती हूं।' सोनाक्षी ने अपने इस आर्टवर्क से मिलने वाले पैसों को दिहाड़ी मजदूरों के खाने में खर्च करना चाहती हैं। इस आर्टवर्क में डिजिटल प्रिंट, स्केच और बड़े कैनवस पर पेटिंग्स बन कर उभरेंगी। इस इनिशिएटिव के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर के ऑनलाइन फंड रेजिंड प्लेटफार्म फैनकाइंड के साथ जुड़ी हैं।

View this post on InstagramHow i created “Wings of Freedom”... it can be YOURS if you just go bid for it in the link in my BIO! Your bid will help us raise money for the daily wage workers who are most affected by the lockdown! @fankindofficial https://bit.ly/FankindAuction #artbyaslisona

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on May 17, 2020 at 7:20am PDT

अनप्रीविलेज्ड लोगों की मदद की बात कही

सोनाक्षी सिन्हा फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए भी आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा, 'इस घड़ी कोरोना वायरस महामारी के दौरान वो डाॅक्टर्स की भी मदद करेंगी। मेरे सपनों में भी मैं कभी इस सिच्युएशन के बारे में नहीं सोच सकती। अगर हमारी थाली में खाना है तो हम अपने आप को बचा सकते हैं, हम प्रीविलेज्ड हैं। इसलिए हमारी ये ड्यूटी है कि उन सभी की भी मदद करें जो हमारे जितने सौभाग्यशाली नहीं हैं।' बता दें कि सोनाक्षी की अगली फिल्म है भुज द प्राइड ऑफ इंडिया। इसमें वो अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर और प्रनिथा सुभाष के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।

Posted By: Vandana Sharma