शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले पर बोलीं सोनाक्षी, बहुत पहले करना चाहिए था ये काम
मुंबई (पीटीआई)। अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि वह 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे। इस घोषणा के एक दिन बाद शुक्रवार को उनकी बेटी और चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उनके पिता को बीजेपी छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए था क्योंकि उन्हें वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होना उनकी (शत्रुघ्न सिन्हा) पसंद है और उन्हें विश्वास है कि अनुभवी अभिनेता पार्टी के साथ अच्छा काम कर करेंगे। सोनाक्षी ने संवाददाताओं से कहा, 'यह उनकी पसंद है। यदि आप किसी जगह पर कुछ चीजों से खुश नहीं हैं, तो आपको इसे तुरंत बदलना चाहिए। जो उन्होंने किया। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के साथ वह और भी अच्छा काम कर पाएंगे और खुद को बंधा हुआ महसूस नहीं करेंगे।'
सोनाक्षी ने कहा, 'एक वरिष्ठ नेता होने, पार्टी की शुरुआत से उससे जुड़े रहने के चलते जयप्रकाश नारायण जी, अटल जी, लालकृष्ण आडवाणी जी के समय में मेरे पिता को पार्टी में बहुत सम्मान मिला। अब मैं समझती हूं कि पार्टी में उन्हें उस तरह का सम्मान नहीं दिया गया है, जिसके वे हकदार हैं। मुझे लगता है कि यह आगे बढ़ने का समय है। उन्हें ऐसा कदम बहुत पहले ही उठाना चाहिए था।' बता दें कि वह एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स के मौके पर बोल रही थीं। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी वाली फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं।