Sonakshi Zaheer Reception: 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया। वहीं रिसेंटली कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट की हैं जिसमें वो एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। वहीं इन फोटो को पोस्ट करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में प्यार भरा नोट भी लिखा है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sonakshi Zaheer Reception Photos: हीरामंडी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल को सात साल तक डेट करने के बाद फाइनली उनसे शादी रचा ली। एक्ट्रेस ने 23 जून को अपने बांद्रा वाले बंगले में जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की और उसी दिन शाम को एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। रिसेंटली सोनाक्षी और जहीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी रिसेप्शन पार्टी से कुछ फोटो शेयर की है। इन तस्वीरों में न्यूली वेड्स एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं, वहीं कपल के फैंस भी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

View this post on Instagram A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

शेयर किया प्यार भरा नोट
इन फोटो में कपल के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ झलक रहा है। वहीं इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में प्यार भरा नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा कि, 'क्या दिन था!!!! हमारे सभी दोस्तों, परिवारों और टीमों का प्यार, हंसी, एकजुटता, उत्साह, गर्मजोशी, समर्थन... ऐसा लगा जैसे प्यार में डूबे दो लोगों को वही देने के लिए ब्रह्मांड एक साथ आ गया, जिसकी उन्होंने हमेशा से आशा, कामना और प्रार्थना की। अगर ये दैवीय हस्तक्षेप नहीं है, तो हम नहीं जानते कि ये क्या है। हम दोनों सच में एक-दूसरे को पाकर धन्य हैं, हमें एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करना बहुत पसंद है।' बात करें कपल के लुक की तो सोनाक्षी ने रिसेप्शन लुक के लिए एक रेड बनारसी साड़ी को चूज किया। वहीं दूल्हे राजा जहीर इकबाल व्हाइट कलर की शेरवानी में काफी डैशिंग लगे।

View this post on Instagram A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सात साल डेट करने के बाद रचाई शादी
बता दें कि कपल ने 23 जून को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज की। अपनी शादी के लिए सोनाक्षी ने अपनी मां की 40 साल पुरानी साड़ी पहनी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं। अपनी शादी की फोटो में सोनाक्षी ने लिखा था कि, 'आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आँखों में प्यार को उसके प्योरेस्ट फॉर्म में देखा और इसे कायम रखने का फैसला किया। आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और विजयों में मार्गदर्शन किया है... इस क्षण तक पहुंचाया है... जहां हमारे दोनों परिवारों और दोनों देवताओं के आशीर्वाद से... अब हम पति और पत्नी हैं। यहां अब से लेकर हमेशा तक एक-दूसरे के साथ प्यार, आशा और सभी खूबसूरत चीजें हैं। सोनाक्षी और जहीर'

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

Posted By: Anjali Yadav