एक बार निकाले जाने के बाद नए सीजन के लिए अनु मलिक ने सिंगिंग रियल्टी शो में बतौर जज वापसी कर ली है। इस बात से सिंगर सोना मोहापात्रा काफी खफा हैं। अनु को मी टू के तहत आरोपों के चलते हटाया गया था। अपने गुस्से को सोना सोशल मीडिया पर जाहिर किया है।

कानपुर। मी टू मूवमेंट में बॉलीवुड के लोगों पर आरोप लग चुके हैं।इनमें म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक का नाम भी शामिल है। इसी आरोप के चलते अनु को एक सिंगिंग शो के पिछले सीजन में जज के स्थान से हटा दिया गया था। उन पर सिंगर सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित ने साल 2018 में मी टू मूवमेंट के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब एक साल बाद ही अनु की इस शो के नए सीजन में वापसी हो रही है। इस बात से ही सोना भड़की हुई हैं।

The rehabilitation of the multiple accused @IndiaMeToo Anu Malik by @SonyTV on Indian Idol within a year as judge is a slap to ALL the good people of #India who want a better & safer future for their children, let alone women. #AnuMalik #RatReturnsToTheGutter & #SpreadingFilth 🤮 https://t.co/6VWVMWmfjE

— ShutUpSona (@sonamohapatra) September 9, 2019


सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा
इस घटना पर सोना ने ट्वीट करके गुस्सा जाहिर किया है। एक टीवी चैनल का अपने सिंगिंग रियल्टी शो में अनु को दोबारा बुलाना उन्हें बिलकुल रास नहीं आया है। सोना के मुताबिक ये काम उन लोगों के मुंह पर थप्पड़ है जो भारत में अपने बच्चों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य चाहते हैं। उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा है कि चूहा गटर में वापस आ चुका है।

What do we in our culture call a man who sexually harasses or assaults a child? Uncle? Sir? Judge? @VishalDadlani , here is the moment of truth. Here’s one that really matters, is in your backyard & one in which your stand will give strength to millions. https://t.co/FZCvBE3q2L

— ShutUpSona (@sonamohapatra) September 10, 2019
कई लोगों ने लगाया था आरोप
सोना ही नहीं अन्य महिलाओं ने भी अनु पर शोषण के आरोप लगाये थे। इनमें सिंगर श्वेता पंडित का तो कहना था कि वे महज 15 साल की थीं तो अनु मलिक ने उनसे एक गाने के बदले अनुचित मांग की थी। साथ ही अलीशा चिनॉय भी अनु के खिलाफ इन बातों को सच बता चुकी हैं।

 

& since U do care about the pain of Indian women & girls,Vishal, take a real stand, stand up & walk your talk.Multiple women spoke up about Anu Malik in @IndiaMeToo & some were minors during the incident. No amount of money or fame is worth this. #MeToo https://t.co/5zb4ssaF7B https://t.co/Hr3xg5nHkq

— ShutUpSona (@sonamohapatra) September 11, 2019
शूट किया प्रोमो
इस बीच खबर है कि अनु मलिक ने शो का प्रोमो शूट कर लिया है। शो में उनके साथ नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी भी हैं। मिड डे की खबर के अनुसार शो के मेकर्स और चैनल ने अनु मलिक को बतौर जज वापस लाने का फैसला किया क्योंकि उनकी शेर - शायरी से शो की पहचान बनती है। उन्होंने साल 2004 में शुरू हुए इस शो के हर सीजन को जज किया है। इस बारे में  अनु ने कोई बयान नहीं दिया है।

Posted By: Molly Seth