अमरीका में गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो साल के उस बच्चे ने अपने माँ-बाप के विवाह में सहबाला की भूमिका निभाई जिसे डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है.


लोगान स्टीवेंसन इस संसार में भले ही कुछ दिनों के मेहमान हैं, लेकिन उन्होंने इस  समारोह में ऐसी भूमिका निभाई जिसे उनके माँ-बाप जीवन भर याद रखेंगे.उनके माँ-बाप पहले जुलाई 2014 में शादी करने वाले थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि लोगान का जीवन बस कुछ दिनों का ही बचा है तो उन्होंने इस कार्यक्रम को पहले ही करने का फैसला किया.उन दोनों ने शादी की और शादी में 'बेस्ट मैन' यानी सहबाला के रूप में अपने बेटे लोगान का चयन किया.दरअसल  'बेस्ट मैन' पश्चिमी देशों में होने वाले विवाह समारोहों में एक अहम किरदार होता है जो दूल्हे की ओर से नियुक्त किया जाता है. शादी में उसकी खास भूमिका होती है और उसे समारोह के दौरान बेहद सम्मान हासिल होता है.ल्यूकीमिया
लोगान स्टीवेंसन नाम का ये बच्चा ल्यूकीमिया नामक बीमारी से जूझ रहा है और अभी तक उसका कई बार ऑपरेशन किया जा चुका है.डॉक्टरों का कहना है कि उसका जीवन अगले कुछ हफ्तों तक का ही है.बच्चे के माँ-बाप पहले अपनी  शादी अगले साल जुलाई में करना चाह रहे थे लेकिन डॉक्टरों के इस जवाब ने उन्हें ये शादी और पहले करने के लिए प्रेरित किया.


क्रिस्टीन स्विडोर्स्की और सीन स्टीवेंसन पिट्सबर्ग शहर पहुंचे और वहां उन लोगों ने शादी की.लोगान की दादी डेबी स्टीवेंसन उसे लेकर इस शादी समारोह में पहुंचीं.आँखों में आँसू भरे हुए उन्होंने कहा, “आज हमारा सपना सच हो गया.”बच्चे के पिता सीन स्टीवेंसन का कहना था, “ये एक ऐसी घटना होने जा रही है जिसे आप जीवन भर याद रखेंगे. हम इतने खुश हैं कि जैसे वो हमेशा हमारे साथ है.”पति-पत्नी दोनों ने वहां मौजूद तमाम लोगों को धन्यवाद दिया, खासकर जिन्होंने इस समारोह की तैयारी की थी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh