सोमनाथ भारती ने किया ट्वीट, कहा मुझे नहीं बनना मंत्री
भारती नहीं बनना चाहते मंत्री
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा है कि उन्होंने शपथ लेने जा रही आप सरकार में कोई जिम्मेदारी न लेने का फैसला अपनी मर्जी से किया है. भारती ने कहा है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र के रूप में स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने ट्वीट किया, 'मैं सभी कयासों पर विराम लगाता हूं, मैंने सरकार में कोई जिम्मेदारी न लेने का फैसला अपनी मर्जी से किया है और यह इसलिए नहीं है कि मुझमें कोई अवगुण है.' आगे उन्होंने लिखा है, 'मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र के रूप में स्थापित करने की ओर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं और अपने पूरे समय एवं ऊर्जा का इस्तेमाल इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करना चाहता हूं.'
Let me put all speculations at rest. I hv willingly opted not to take any responsility in the govt n nt because I possess any demerit.
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti)I want to focus on building my constituency as a model one n utilize all my time n energy for the same.
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti)केजरीवाल ने भी किया ट्वीट
भारती के ट्वीट के जवाब में दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा है कि 'भारती, मुझे आप पर गर्व है.' मालूम हो कि सोमनाथ भारती, उन चार आप विधायकों में से एक हैं जिन्हें इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा रहा है. भारती को केजरीवाल का करीबी भी माना जाता है. आप के सूत्रों के अनुसार, भारती को तब तक मंत्रिमंडल से दूर रखा जाएगा, जब तक खिड़की एक्सटेंशन मामले में उनका नाम पाक साफ नहीं हो जाता. Hindi News from India News Desk