Lockdown का उल्लंघन कर जेएनयू में खुलेआम घूम रहे कुछ स्टूडेंट, प्रशासन सख्त बोला होगा एक्शन
नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के कहर के चलते लगे लाॅकडाउन के बीच जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से एक बड़ी खबर आ रही है। कुछ स्टूडेंट यहां पर कोरोना वायरस और लाॅकडाउन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस दाैरान जेएनयू प्रशासन काफी सख्त हो गया है। मुख्य प्रॉक्टर, जेएनयू के कार्यालय द्वारा एक नोटिस जारी चेतावनी दी गइ है। इस नोटिस में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के कुछ छात्र खुलेआम कोविड-19 के दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
जानबूझकर साइकिल चला रहे हैं और सड़क पर दाैड़ लगा रहेस्टूडेंट परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड की बातों को भी अनदेखा कर रहे हैं। उनके मना करने पर भी वे अपनी मनमानी करते हैं। वे जानबूझकर साइकिल चला रहे हैं और सड़क पर दाैड़ लगा रहे हैं। स्टूडेंट को अब तक कई बार मना किया जा चुका है लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लाॅकडाउन की गाइडलानइ की धज्जियां उड़कार खुलेआम घूमने वाले ये स्टूडेंट खुद के साथ-साथ पूरी कम्यूनिटी को गंभीर परेशानी में डाल रहे हैं।
दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाईनाेटिस में कहा गया है कि ऐसे में अब खुलेआम घूमने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जेएनयू के आवश्यक सेवा प्रदाता विश्वविद्यालय समुदाय की आवश्यकताओं को पूरा करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। इसलिए एक बार फिर स्टूडेंट को सलाह दी जाती है कि वे मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें अन्यथा दिशानिर्देशों के उल्लंघन अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।