इन दिनों क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर चर्चा में हैं। काफी लंबे बनवास के बाद गंभीर ने हाल ही में खत्‍म हुई इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज के आखिरी टेस्‍ट मैच में वापसी की। इससे पहले करीब दो साल से वे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से बाहर थे। हालाकि वे आईपीएल और घरेलू सीरिज में अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे थे। आइये जानें गंभीर से जुड़े कुछ इंट्रस्‍टिंग फैक्‍टस।

गौतम का सलमान खान से है एक अजीब फेमिली कनेक्शन
गौतम गंभीर दिल्ली की एक बिजनेसमैन फेमिली में पैदा हुए। उनके पिता दीपक गंभीर का टेक्सटाइल बिजनेस है, जबकि मां सीमा हाउस वाइफ हैं। गौतम गंभीर की एक छोटी बहन हैं और वह बोस्टन अमेरिका में रहती हैं। वैसे तो बॉलीवुड स्टार सलमान खान से उनकी कोई रिश्तेदारी नहीं है, लेकिन सलमान की बहन अर्पिता और गंभीर की बहन एकता की शादी दो भाइयों आयुष और आश्रय से हुई है। यानि एकता सलमान की बहन की जेठानी हैं।

बिजनेस फेमिली से हैं पत्नी
गौतम गंभीर की पत्नी नताशा करोड़पति बिजनेसमैन फैमिली से आती हैं। उनके पिता रवींद्र जैन टैक्सटाइल इंडस्ट्रलिस्ट हैं। नताशा और गौतम के पिता काफी पुराने मित्र है और फेमिली फंक्शनंस में ही गौतम और नताशा की मुलाकात हुई थी। दोनों की शादी 28 अक्टूबर, 2011 को गुड़गांव में हुई थी। अब दोनों की एक बेटी आजीन भी है।

ये हैं गौतम की पांच दमदार पारियां
-2009 में गौतम ने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए एकदिवसीय मैच में शानदार 150 रन बनाये थे। उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया को ये श्रंखला जीतने में मदद मिली थी।
-2009 में ही श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के देश में खेली जा रही पांच एकदिवसीय मैंचों की श्रंखला में कोलंबों में खेले गए आखिरी मैच में भी उन्होंने 150 रन की धूआंधार पारी खेली थी।
-2007 के T20 वर्ल्ड कप में गौतम की पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में खेली गयी 75 रन की पारी ही भारत की जीत की मुख्य वजह बनी थी।

-नेपियर, न्यूजीलैंड में 2009 में खेली गयी 137 रन की पारी को खुद गंभीर अपनी सर्वश्रेष्ट टेस्ट इनिंग्स मानते हैं।  
-वहीं 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान वानखेड़े स्टेडियम मुबई में श्रीलंका के अगेंस्ट भी गौतम ने 97 रन की यादगार पारी खेली थी।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth