Sydney hostages problem: कुछ को मिली आजादी
इंडियन टाइम के अकॉर्डिंग सुबह साढ़े पांच बजे से सिडनी के एक चॉकलेट कैफे में होसटेज बनाए गए करीब 50 लोगों में से कुछ बाहर आने में कामयाब हो गए हैं. ये तो पता नहीं चला है कि ये लोग खुद वहां से भागने में सक्सेजफुल हुए हैं या फिर पुलिस ने इन्हें बचाया है, लेकिन ये कंफर्म हो गया है कि इन्हें बंधक बनाने वाला टैरेरिस्ट है और सीरिया के टैरेरिस्ट ग्रुप्स से कनेक्शन रखता है.
टीवी चैनल्स से अभी अभी मिली न्यूज से पता लगा है कि होसटेज में एक इंडियन सिटीजन भी हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के इस इलाके में काफी इंडियन काम करते हैं.
वैसे ये भी कहना मुश्किल है कि टैरेरिस्ट एक हैं या ज्यादा क्योंकि अलग अलग स्टेटमेंट के हिसाब से एक से तीन लोगों के होने की बात सामने आ रही है. पर ये लग रहा है कि ये टैरेरिस्ट "अल सूरा" या "हिजबुल तहरीक" से जुड़े हुए हैं जो आईएसआईएस और अल कायदा से कनेक्टेड हैं. पुलिस और टैरेरिस्ट के बीच बातचीत स्टार्ट हो गयी है और पता चला है कि वे आईएसआईएस का फ्लैग मांग रहे हैं और उन्होंने आस्ट्रेलियन प्राइम मिनिस्टर टोनी अबॉट से बात करने की डिमांड की है.
इससे पहले खबर आयी थी कि ऑस्ट्रेलिया की सिटी सिडनी में मार्टिन प्लेस एरिया में एक चॉकलेट कैफे के अंदर एक गनमैन ने कई लोगों को होसटेज बना लिया है. इस गनमैन ने एक लेडी को अपने को सेव करने का मीडियम बना लिया है. र्सोसेज की माने तो होसटेजेस करीब 50 तक हो सकते हैं. इस बीच सिचुएशन को अपने कंट्रोल में लेने के लिए ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने पूरे एरिया को कवर कर लिया है. ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन चैनल्स पर आ रही पिक्चर्स से ये क्लियर है कि इस शख्स ने लोगों को हाथ ऊपर करके विंडो की ओर फेस करके खड़ा किया हुआ है.
चैनल पर दिखाई जा रही पिक्चर्स में एक ब्लैक फ्लैग भी नजर आ रहा हैं और इस पर अरबिक लैंग्वेजज में कुछ लिखा है. ये फ्लैग इन दिनों अपना सबसे ज्यादा टैरर क्रिएट कर रहे वर्ल्डे के डेंजरस टैरेरिस्ट ग्रुप इस्लामिक स्टेट (ISIS) के फ्लैग से काफी मिलता जुलता है. सिडनी सिटी के ऊपर सिर्फ सिक्योरिटी हैलिकाप्टर्स घूम रहे हैं बाकि सारी फ्लाइटस को फ्लाई करने से फिल्हाल रोक दिया गया है. सिक्योरिटी रीजंस से सिडनी के ओपरा हाउस को भी खाली करा लिया गया है. इस बीच मार्टिन प्लेस के आसपास कई रोड्स को ब्लॉक कर दिया गया है यहां के स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है और लोगों लोकल सिटीजन को आसपास का एरिया खाली करने को कहा गया है.