Some changes are required in Juvenile Act
दामिनी का दर्द याद है पर दरिंदो की संख्या कम न हुई
16 से 35 साल एज ग्रुप की 100 गल्र्स और वीमेन से हमने 5 सवाल पूछे. उनके जवाब से साफ हो गया कि कुछ नहीं बदला, आज भी महिलाएं घर से बाहर अकेले निकलने में डरती हैं और सोसायटी में दरिंदों की संख्या में कमी नहीं आई है. हमने महिलाओं से क्या सवाल किए और उसके क्या जवाब मिले, आइए आपको बताते हैं...
दिल्ली गैंग रेप की घटना के बाद महिलाओं के प्रति पुरुष की मानसिकता में बदलाव आया है?
हां- 30 %
नहीं- 70 %
दामिनी गैंग रेप के बाद पिछले एक साल में खुद को कहां पाती हैं महिलाएं?
पहले जैसी स्थिति में- 80 %
पहले से कुछ सुधार हुआ है- 20 %
दामिनी गैंग रेप में शामिल लोगों को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद सोसायटी में खौफ पैदा हुआ है?
हां- 70 %
नहीं-30 %
क्या आपको अकेले बाहर निकलने में डर लगता है?
हां- 80 %
नहीं- 20 %
जुवेनाइल एक्ट में सुधार की आवश्यकता है?
हां- 90 %
नहीं- 10 %