सोमदेव देवबर्मन ने डेविस कप में सर्बिया के खिलाफ खेलते एक शानदार जीत दर्ज की है. सोमदेव देवबर्मन ने यह जीत सर्बिया के दुसान लाजोविक के खिलाफ दर्ज की. इस जीत से डेविस कप में भारत की उम्‍मीदों बढ़ गई हैं.


सोमदेव ने दिखाया जादूइंडियन टेनिस स्टार सोमदेव देवबर्मन ने सर्बिया के दुसान लाजोविक के खिलाफ जीत दर्ज करके डेविस कप में अपना जलवा बिखेर दिया है. पांच सेटों तक चले डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले में सोमदेव देवबर्मन ने 1-6, 6-4, 4-6, 6-4 और 6-3 के सेटों में दुसान लाजोविक को हराया. इस जीत से भारतीय खेमे और उम्मीद की किरण जाग गई है. गौरतलब है कि इंडिया की निगाहें अब ड्रॉ के लास्ट रिवर्स मुकाबले पर टिकी हुई हैं. बारिश ने रोका युकी भांबरी का जादू


डेविस कप में युकी भांबरी और फिलिप क्राजिनोविक के बींच चल रहे मैच को बारिश के चलते रोकना पड़ा. गौरतलब है कि एक बार शुरू होने के बाद बारिश ने रुकने का नाम नही लिया और आयोजकों को यह मैच अधुरा ही छोड़ना पड़ा. मैच बंद होने तक युकी 107वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाले फिलिव क्राजिनोविक से 3-6 और 4-4 के सेटों से पीछे चल रहे थे. गौरतलब है कि इस मैच को सोमवार यानि आज दोपहर 12 बजे से शुरू करने के बारे में बताया गया है. युकी को दिखाना होगा जबरदस्त खेल

डेविस कप की हिस्ट्री में केवल 51 टाइम्स ऐसा हुआ है कि कोई देश 0-2 से पीछे होने के बाद वापसी करता है. इससे पहले इंडिया ने चैन्नई में ब्राजील को मात दी थी. इन मैचों में भी सोमदेव और रोहन बोपन्ना ने पांचवा मैच जीता था. इसलिए यूकी भांबरी को अपना बेहतरीन खेल दिखाना होगा. इसके साथ ही लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना के जीत दर्ज करने के बाद सोमदेव की जीत से उम्मीदों में इजाफा हुआ है.

Hindi News from Tennis News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra