एक कैलकुलेशन आपको बना देगी करोड़पति
डलास के एक अरबपति बैंकर गणित के एक सवाल को हल करने वाले को 10 लाख डॉलर (करीब 5 करोड़ 60 लाख रुपये) इनाम देंगे. यह सवाल पिछले कई साल से बुद्धिमान लोगों को असमंजस में डाले हुए है क्योंकि इसे अभी तक हल नहीं किया जा सका है. रोडे आइलैंड में अमेरिकन मैथेमेटिकल सोसाइटी (एएमएस) ने घोषणा की है कि 'बील कंजेक्चर' नाम के इस सवाल के हल के लिए इनामी राशि बढ़ाकर 10 लाख डॉलर कर दी गई है.
यह नंबर थ्योरी से संबंधित सवाल है. सवाल और इनाम का नाम डी एंड्रूं 'एंडी' बील के नाम पर रखा गया है. वह डलास में बैंकर हैं और नंबर थ्योरी में उनकी गहरी रुचि है. उन्होंने ही इनाम के लिए राशि उपलब्ध कराई है. बील कंजेक्चर से पहले गणित की इसी तरह की 'फर्मेट्स लास्ट थ्योरम' को 1990 में एंड्रू विल्स और रिचर्ड टेलर ने मिलकर हल किया था. बील कंजेक्चर भी नंबर थ्योरी में विशिष्ट महत्व रखता है. इनके बारे में कहना तो आसान है, लेकिन साबित करना बहुत कठिन है. एंडी बील ने पहली बार 1997 में बील कंजेक्चर का हल निकालने के लिए इनाम घोषित किया था. लेकिन अभी तक इसे कोई हल नहीं कर सका है.
पहले इसके लिए एक लाख डॉलर (करीब 56 लाख रुपए) का इनाम घोषित किया गया था. बील ने कहा, 'मैं युवाओं को मैथ और साइंस के प्रति आकर्षित करना चाहता हूं. इनाम की राशि बढ़ाने के पीछे यही उद्देश्य है.