Solar Eclipse 2019: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8:17 बजे से
Solar Eclipse 2019: खण्डग्रास अपने आप में एक अद्भुत प्राकृति घटना है जो कि पृथ्वी पर दृश्यमान है। 26 दिसंबर,&2019 को सम्पूर्ण भारत में खण्डग्राम सूर्य ग्रहण घटित होगा। भारतीय समयानुसार ग्रहण सुबह 8:17 बजे प्रारम्भ होगा। राशि अनुसार पड़ेगा ये असरसूर्यग्रहण मूल नक्षत्र एवं धनु राशि में हो रहा है। इस प्रकार से धनु एवं मूल नक्षत्र वाले व्यक्तियों के लिए अधिक अशुभ फल दायक है। भारत में पूर्व के वर्षों की अपेक्षा 2 से 3 डिग्री मौसम ठण्डा रहेगा। भारत को अपने पड़ोसी देशों से धन की हानी होगी। भारत के आन्तरिक्ष कार्यक्रम सफल होंगे और इस क्षेत्र में प्रगति होगी।फिलहाल जानते हैं राशि अनुसार किस व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा...मेष- अपमान की आशंकावृष- अधिक कष्ट की आशंकामिथुन- जीवनसाथी को कष्टकर्क- शुभ-फलदाई होगासिंह- चिंताएं अधिक होंगीकन्या- आत्याधिक कष्टप्रद हैतुला- धनहानि की आशावृश्चिक- धनलाभ के आसार
धनु- शारिरिक कष्ट एवं असुभ समाचारमकर- हानिप्रद कष्टदाईकुंभ- लाभदाई योजना बनेगीमीन- सुख-शान्ति की आशा-ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक पांडेय