धूप में चलते या दौड़ते हुए हम सभी को अपनी छाया साथ चलती हुई नजर आती है। पर जनाब उस नजारे के बारे में सोचिए जब इतने बड़े चांद की छाया धरती पर दौड़ती हुई नजर आई। ऐसा अनोखा नजारा दुनिया को पहली बार देखने को मिला है। चौंकाने वाले इस द्रश्‍य को दिखाने के लिए धरती से 250 मील ऊपर हवा में लटके स्‍पेस स्टेशन पर वैज्ञानिकों ने काफी मेहनत की है।

कल पूरे अमेरिकी महाद्वीप के लोगों ने चश्मा लगाकर सूर्य ग्रहण देखा। अमेरिका में 1918 के पूरे 99 साल बाद पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई दिया। लोग तो ग्रहण के दौरान सिर्फ सोलर रिंग देखकर ही खुश थे, लेकिन ये क्या धरती से 250 मील की ऊँचाई पर टंगे इंटर्नेशनल स्पेस स्टेशन यानि ISS के वैज्ञानिकों ने सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें ले डालीं, जो दुनिया को हैरान कर रही हैं।


जनाब आप बस बोलते रहिए, गूगल आपके लिए हजारों शब्द टाइप कर देगा, जानें तरीका

ISS की टीम ने सूर्य ग्रहण के दौरान काफी कई घंटों तक सूर्य और चंद्रमा का यह लुकाछिपी का खेल देखा। साथ ही साथ स्पेस स्टेशन से चंद्रमा की छाया की ऐसी तस्वीरें ले डालीं जो दुनिया के लिए एक अजूबे से कम नहीं हैं। यह सूर्य ग्रहण अमेरिका ने लेकर यूरोप के तमाम देखों में देखा गया। हालांकि पूर्ण ग्रहण सिर्फ अमेरिका में दिखा। स्पेस स्टेशन 520 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से मूव कर रहा था, लेकिन चंद्रमा की ये छाया इससे 8 गुना स्पीड से घरती पर दौड़ती नजर आ रही थी।

ऐपल के कर्मचारी अपने नए spaceship ऑफिस में जाने की बजाय कंपनी छोड़ने की धमकी क्यों दे रहे हैं?

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra