बॉलीवुड का न्यू हॉट कपल नहीं जा सकेगा हनीमून पर
हनीमून को लेकर अटकलें शुरु
एक रिपोर्ट की मानें, तो सोहा और कुणाल शादी के बाद हनीमून मनाने नहीं जा पायेंगे. दरअसल सोहा अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने वाली हैं. सनी देओल स्टारर 'घायल वन्स अगेन' में सोहा अली मुख्य किरदार निभा रही हैं. अब ऐसे में फिल्म की शूटिंग के बिजी शेड्यूल का असर सोहा के हनीमून पर पड़ सकता है. जिसके चलते इस कपल के पास प्लान को टालने के अलावा दूसरा ऑप्शन नहीं होगा.
मेंहदी रस्म की हुई शुरुआत
बॉलीवुड के नवाब सैफअली खान के घर पर इन दिनों सितारों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया है. वहीं शादी से पहले मेंहदी की रस्म पूरी की गई है. इस मौके पर फिल्मी जगत के कई चर्चित चेहरे नजर आये. सोहा की इस मेंहदी रस्म में उनकी खास दोस्त कोंकणा सेन शर्मा, नेहा धूपिया, संध्या मृदुल और सलमान खान की बहन अर्पिता खान शामिल हुईं. वहीं इस खास मौके पर सोहा की भाभी और सैफ की पत्नी करीना कपूर भी नजर आयीं. फिलहाल 25 जनवरी को इस ग्रॉन्ड फंक्शन के लिये तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें पूरा बॉलीवुड नजर आने वाला है.
शूटिंग ने टाल दिये हनीमून
आपको बताते चलें कि सोहा और कुणाल ऐसे पहले कपल नहीं है, जो हनीमून पर नहीं जा सकेंगे. इससे पहले भी कुछ सेलेब्स अपनी टाईट शेड्यूल की वजह से हनीमून पर नहीं जा पाये थे. सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा की शादी एक्टर पुलकित राव के साथ हुई थी, लेकिन दो-दो फिल्मों की शूटिंग के चलते यह जोड़ा हनीमून पर नहीं जा पाया था.