सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपने फर्स्ट चाइल्ड बर्थ से पहले काफी कुछ प्लान किया था जिसमें इनाया नहीं थीं फिर भी अब वो माता-पिता बन कर खुश हैं। यहां जानें आखिर दोनों ऐसा कौन सा काम करने वाले थे जिससे इनाया उनके पास नहीं होतीं...


features@inext.co.inKANPUR: इन दिनों एक्ट्रेस सोहा अली खान चर्चा में तो रहती हैं लेकिन फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अपनी पेरेंटिंग को लेकर। सोहा ने इस वक्त अपने काम से ब्रेक ले रखा है है और अपना पूरा ध्यान अपनी बेटी पर दे रही हैं। हाल ही में एक इंटरैक्शन के दौरान उन्होंने कहा कि जब से वह मां बनी हैं, तब से उनके मन में अपनी मां के लिए रिस्पेक्ट और भी बढ़ गई है। मां के लिए बढ़ गई रिस्पेक्ट को लेकर सोहा का कहना है कि पेरेंटिंग में रिवॉर्ड के तौर पर पेरेंट्स को प्यार और केयर मिलती है।सोहा ने कही ये बात


सोहा ने कहा, 'मैं हमेशा सोचती थी कि मां होना कैसा होता होगा। लेकिन जब हम खुद मां बनते हैं तब हमें समझ आता है कि ये कैसी फीलिंग होती है और हम खुद अपनी मां की और भी ज्यादा रिस्पेक्ट करने लगते हैं। पिछले हफ्ते मैंने पहली बार अपनी बेटी इनाया को अपने हसबैंड के पास छोड़ा और दिन के आखिर में उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि मैं जो भी पूरा दिन करती हूं इनाया करती हैं, उसे लेकर उनके दिल में बहुत रिस्पेक्ट है।'

बच्चा अडॉप्ट करने का था प्लानइवेंट में सोहा ने ये भी बताया कि उनके और उनके हसबैंड कुणाल खेमू के दिल में एक बच्चे को अडॉप्ट करने का भी ख्याल आया था। वह कहती हैं, 'ये बायोलॉजी की बात नहीं है। जब मैं बच्चे के बारे में सोच रही थी तब मैं इस बात को लेकर श्योर नहीं थी कि हमें अपना बायोलॉजिकल चाइल्ड चाहिए या बच्चे को अडॉप्ट करना चाहिए। तब मैंने अपनी एक फ्रेंड से इस बारे में डिसकस किया और उसने मुझसे कहा कि सवाल इस बात का है कि क्या मैं पेरेंट बनने के लिए तैयार हूं क्योंकि ये आसान नहीं।'क्या! आलिया भट्ट बन गईं आलिया 'कपूर', जानें क्या है पूरा मामलातस्वीरें : शादी के बंधन में बंध कर सात जन्मों के लिए एक हुए प्रिंस-युविका, ऐसे पूरी कीं सभी रस्में

Posted By: Vandana Sharma