ATM सेक्योरिटी गार्ड की ऐसे की मदद! इंटरनेट पर वायरल हो गई पुणे की यह लड़की
पुणे के न्याती स्टेट में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम पर 62 साल के भोसले काफी अर्से से गार्ड ड्यूटी कर रहे हैं। यहीं पास में रहने वाली तन्वी जैन अपने ऑफिस या घर जाते हुए रोज ही उनसे अंजान लोगों की तरह मिलती ही रहती थी। हमेशा मुस्कुराते चेहरे के साथ मिलने वाले भोसले को तन्वी ने एक दिन ATM के बाहर बहुत ही उदास और दुखी देखा तो उसने यूं ही उनसे पूछ लिया। भोसले ने बताया कि आज ATM के बाहर से उनकी साइकिल चोरी हो गई है। भोसले की आमदनी इतनी नहीं थी कि वो दूसरी नई साइकिल खरीद सकें।
पुणे की तन्वी ने एक अंजान ATM गार्ड भोसले के लिए जो कुछ भी किया। उसे कुछ लोग वेस्टेज ऑफ टाइम एण्ड मनी कह सकते हैं, लेकिन इस पर तन्वी कहती हैं। ये क्षण उनके लिए जिंदगी का यादगार पल था जो मैने किसी और के लिए जिया। तन्वी ने भोसले और उनकी नई साइकिल की तस्वीर फेसबुक पर डालते हुए लिखा कि अगर हम रोज ही कम से कम एक अच्छा काम करें तो वाकई हम दुनिया बदल सकते हैं। क्यों है न सच बात! इस वीडियो में भोसले के चेहरे की खुशी देख आप यह बात अच्छे से समझ जाएंगे।
Weird News inextlive from Odd News Desk