#9 pm 9 minutes : पीएम मोदी ने लोगों से 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने- अपने घरों की बालकनियों और छतों पर दिया जलाने की अपील की थी। उनकी इस अपील को लोगों ने कितना फाॅलो किया देखें इन सोशल मीडिया से आई तस्वीरों में।

नई दिल्ली (पीटीआई)। #9 pm 9 minutes : 5 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी जी की अपील पर सभी देशवासियों ने 9 बजे 9 मनिट तक अपने- अपने घरों के बाहर या बालकनी में दिया, टाॅर्च व फोन की फ्लैश टाइट जला का देश की एकजुटता का परिचय दिया। 5 अप्रैल को रात 9 बजे के बाद पूरा सोशल मीडिया दियों व टार्च की लाइटों वाली तस्वीरों और वीडियो से ऐसे जगमगा गया जैसे कि दिवाली की शाम हो।इन्हें देख कर ऐसा लगा पूरे देश में दिवाली का जश्न चल रहा था। इसके साथ ही सभी ने कोरोना के भारत से खत्म होने की भी कामना की।

View this post on Instagram

#doctorsandnurses We are all united in order to fight this pandemic. Let the light of the diya, candles bring back light into our lives as these illuminate our hearts with positivity & strength #9Baje9Minutes . . . #doctors #nurses #hospital #9pm9minutes #StayHomeStaySafe #9minutesforindia #9minute9baje #9minute9bajediyajalao #candles #missioncorona #coronanews #CoronaVirus #coronavirusindia #coronaalert #coronalockdown #COVID19 #covid #covid_19 #covid19news #covid2019 #staysafe #stayhome #BreakCorona #newscorona #liveupdate #milokmat #lokmat

A post shared by Lokmat (@milokmat) on Apr 5, 2020 at 10:05pm PDT

पीएम की 9 बजे 9 मिनट की अपील हुई पूरी

मोदी जी ने इस बार देशवासियों से अपने घरों में रात 9 बजे अंधेरा करके 9 मिनट तक दीपक जलाने की अपील की थी। इससे वो पूरे देश में एकजुट होने का उत्साह भरना चाहते थे। सोशल मीडिया में हर तरफ दियों की तस्वीरें देख कर ऐसा लगा कि मानों अक्टूबर का महीना है और दिवाली मनाई जा रही है।

View this post on InstagramWe Are One We Are United🙏 . . #9pm9minutes #9bje9minute #9baje9minute . Witnessed the one of the chapter that surely written in the upcoming history of India Diwali in the Month of April❤️ . . We show how we stand together inspite of all the Religion and Caste we are Together for Each Other 🙏 . . #incredibleindia #india #indiafightscorona

A post shared by Aditya Verma (@storiesbyadi) on Apr 5, 2020 at 12:03pm PDT

लोगों ने घरों की छत पर जलाए दिए

इससे पहले पीएम मोदी ने 22 मार्च को शाम 5 बजे देशवासियों से अपने- अपने घरों की बालकनी पर, खिड़की या छत पर खड़े हो कर थाली, ताली व शंक बजाने को कहा था। उस बार भी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। सरकार की मानें तो ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि इस महामारी के समय में देश भर में उससे लड़ने का उत्साह भरा जा सके।

सेलेब्स ही नहीं आम जनता ने भी लिया हिस्सा

बता दें कि केवल सेलेब्स ही नहीं बल्कि आम जनता ने भी पीएम की इस बात को फाॅलो किया। लोगों ने पहले तो उनके कहने पर अपनी बालकनियों से खड़े होकर थालियां बजाईं। इस बार लोगों ने घरों की छत व बालकनियों पर 9 बजे 9 मिनट के लिए दिए भी जलाए।

View this post on InstagramAbvp വളാഞ്ചേരി നഗർ ലെ വിദ്യാർഥികൾ ഐക്യ ദീപത്തിൽ പങ്കാളികളായപ്പോൾ.. #9pm9minutes 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

A post shared by 𝐀𝐁𝐕𝐏 𝐯𝐚𝐥𝐚𝐧𝐜𝐡𝐞𝐫𝐲 (@abvp_valanchery_nagar) on Apr 5, 2020 at 10:07pm PDT

Posted By: Vandana Sharma