ऐसा नहीं है कि पीएम नरेंद्र मोदी रैली के दौरान सिर्फ तीखे भाषण और 'मन की बात' में सिर्फ जनता को संबोधित ही करते हैं। वो मजाक भी करते हैं। सिर्फ यही नहीं जब वो मजाक करते हैं तो उनको सुनने वाले न चाहते हुए भी हंसने को मजबूर हो जाते हैं। अब पटना में लंच के दौरान लालू यादव के बेटे से इन्‍होंने जो मजाक छेड़ा उसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई ठहाके लगाने को मजबूर हो गया। आइए आपको बताएं क्‍या हुआ आखिर उस मौके पर...।

रैली के बाद पहुंचे यहां
पटना में विशाल रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने। यहां उनके लिए बिहार के मुख्यत्री नीतीश कुमार, लालू यादव और उनके दोनों बेटों के साथ बेहतरीन लंच की व्यवस्था की गई थी। लंच में सारा खाना प्योर वेजिटेरियन था। इसे पंजाब में तरन तारन के मशहूर प्रेमी हलवाई ने तैयार किया था। इस दौरान पंजाब के सभी दिग्गज नेताओं और बिहार के मंत्रियों ने मिलकर गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां जन्मदिन मनाया।
पढ़ें इसे भी : दुनिया के इन 100 लोगों को एक साथ यूं रोता देख आपका दिल हंसेगा या फिर...!!!
ऐसे ली पीएम ने चुटकी
यहां खाने के दौरान प्रधानमंत्री ने माहौल को हंसी-मजाक से कुछ हल्का बनाने की कोशिश की। मौके पर उन्होंने 28 वर्षीय स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से मजाक शुरू किया, तो सब हंस पड़े। हंसी करते हुए पीएम उनसे बोले, 'आप तो कृष्ण कन्हैया हो गए हैं'। याद दिला दें कि तेज प्रताप यादव पिछले महीने मथुरा दौरे पर गए थे। उस दौरे के दौरान उन्होंने हाथों में बासुरी लेकर फोटो भी खिंचवाई थी। उसी फोटो पर मजाक करते हुए पीएम मोदी ने उनसे ये बात हंसी में कही।  
पढ़ें इसे भी : इस इंडियन कपल ने दुबई के स्वप्न लोक में की आलीशान शादी, पहली बार दिखा ऐसा नजारा!

रैली में की नीतीश की तारीफ
8 नवंबर को नोटबंदी जैसे कदम के बाद पीएम मोदी अब पटना दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रूबरू हुए थे। बता दें कि नीतीश कुमार ऐसे अकेले विपक्षी नेता साबित हुए जिन्होंने पीएम के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया। इसी के साथ ही रैली में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के कड़ी आलोचना के बावजूद बिहार में शराब को प्रतिबंधित करने के कदम की भी सराहना की।
पढ़ें इसे भी : 14 साल की उम्र से साइकिल चलाते-चलाते कब 105 के हो गए, इन्हें पता ही नहीं चला

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma