जापान में बर्फीले तूफान से 11 की मौत, अभी जारी रहेगा मौसम का कहर
जापान के नॉदर्न और सेंट्रल एरियाज में पिछले कुछ दिनों से तेज स्नो स्ट्राम आया हुआ है. जिसकी वजह से यहां पर काफी क्वांटिटी में बर्फ जमा हो गई है और डेली लाइफ बुरी तरह से डिस्टर्ब हो गयी है. जापान के डेली न्यूज पेपर योमियुरी शिंबन के अकॉर्डिंग इस स्नो स्ट्राम से अब तक 11 लोगों की डेथ होने की इन्फार्मेशन मिली है. इनमें दो दमकल वर्कर शामिल हैं जिनमें से एक 79 ईयर ओल्ड और एक 29 ईयर था. इनमें से एक बर्फ हटाते टाइम एक गहरी खाई में गिर गया था. जापान के ऑफीशियलस की मानें तो होकाइदो और होंशु एरियाज में ही अधिकतर लोगों की डैथ हुई है, जिनमें एल्डरली लोगों का नंबर ज्यादा है. रोड्स पर बर्फ की लेयर जमने से ड्राइविग के लिए कंडीशंस बहुत खराब हो गयी है और इसके चलते काफी रोड एक्सीडेंट्स भी होने की न्यूज आ रही हैं.
तूफान के चलते पब्लिक ट्रांसर्पोट बहुत ज्यादा इफेक्ट हो रहा है. कई फ्लाइट्स कैंसल करनी पड़ी हैं जिनमें से ज्यादातर डोमेस्टिक फ्लाइट्स हैं. इसी रीजन से बुलेट ट्रेन्स भी काफी लेट चल रही है. हिल एरियाज में लगभग 270 लोगों के फंसे होने की न्यूज है.
इन परेशान करने वाली कंडीशंस के बीच जापान के वेदर डिपार्टमेंट ने वॉर्न किया है कि कंट्री में अभी स्नोफॉल का यह सिलसिला कांटीन्यू रह सकता है. तेज स्ट्रामी विंडस लगभग 140 किलोमीटर परऑवर की स्पीड से चल रही हैं. कई एरियाज में अब तक 200 सेंटीमीटर तक स्नोफॉल हो चुका है.
Hindi News from World News Desk