कनाडा और अमरीका में बर्फ़ से जमी ज़िंदगी
बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और चार हज़ार से ज़्यादा फ्लाइटें रद्द की जा चुकी हैं.बर्फ़ीली हवाओं के कारण कनाडा के शहर टोरंटो में तापमान शून्य से 29 डिग्री सेल्सियस नीचे तक गिर गया है जबकि क्यूबेक शहर में पारा शून्य से 38 डिग्री सेल्सियस नीचे है.यह कई दशकों में तापमान का न्यूनतम स्तर है.प्रशासन ने नागरिकों को अपनी सुरक्षा और सड़कों से बर्फ़ हटाने में दिक्क़त न होने के लिए घरों के भीतर रहने की हिदायत दी है.एक जनवरी को न्यूयॉर्क का मेयर पद संभालने वाले बिल डे ब्लासियो का कहना है कि शहर के सफ़ाई कर्मचारियों के सराहनीय कार्य से शहर की अधिकतर सड़कों से बर्फ़ हटा दी गई है.
उन्होंने बताया, "हम घरों के भीतर रहकर उनकी मदद कर सकते हैं. यदि बाहर निकलना बहुत ज़रूरी न हो, तो लोग घरों के भीतर ही रहें."
यात्री ट्रेनों की सेवाएं कम
समूचे इलाक़े में शनिवार को भी तापमान बेहद कम रहने की आशंका है.न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ शुक्रवार को शहर के सेंट्रल पार्क में छह इंच तक बर्फ़ पड़ी थी.