स्नैपचैट के सीईओ ने भारत को कहा गरीब, लोगों का फूटा गुस्सा
बेहद चौकाने वाला जवाबहाल ही में वैराइटी में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने 2015 में भारत को लेकर एक बड़ा कमेंट किया था। वह स्नैपचैट ऐप के यूजर्स बेस के ग्रोथ को लेकर हो रही बैठक में भाग ले रहे थे। इस दौरान जब एक कर्मचारी ने भारत जैसे बड़े बाजार में ऐप के धीमे विस्तार का मामला उठाया तो इवान ने बेहद चौकाने वाला जवाब दिया।
इस पूरे मामले पर स्नैपचैट के प्रवक्ता का कहना है कि स्नैपचैट सबके लिए है। एंथनी पंपलियानो ने यह विवाद जानबूझकर खड़ा किया है। उसे करीब तीन हफ्ते पहले खराब प्रदर्शन की वजह से कंपनी से निकाल दिया बया था। इनका कंपनी के साथ मुकदमा भी चल रहा है। वहीं जब इवान का यह बयान सामने आया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इवान को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk