अब स्नैपचैट से करें वीडियो चैट
अब करें स्नैपचैट से दोस्ती अगर आप टेक्स्ट मेसेजिंग एप्स जैसे वॉट्सएप, लाइन और वीचैट से बोर हो चुके हैं तो आप स्नैपचैट ट्राई कर सकते हैं. यह एप इंस्टेंट फोटो शेयर करने और ऑटो चैट डिलीट फीचर के लिए फेमस है. इस एप के लेटेस्ट वर्जन में आप टैक्स्ट मेसेजिंग फीचर पांएगे. इस एप का टैक्स्ट मेसेजिंग मॉड्यूल काफी इंटरेस्टिंग है जैसे जब आपका फ्रेंड सेंट मैसेज को पढ रहा होगा तो एप की विंडो की बॉटम ब्लू हो जाएगी. स्मार्टफोन यूजर्स इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप इस एप को यूज कर रहें हैं तो आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एप अपडेट कर सकते हैं. करेगी स्काइप का भी काम
अगर आप अपने फ्रेंड्स से वीडियो चेट करना चाहते हैं तो यह एप आप के लिए बैस्ट है. इस एप में सबसे अच्छी बात यह है कि स्नैपचैट यूजर्स का डाटा स्टोर नही करता है. इसलिए इस एप से वीडियो चैट करने से आप किसी भी तरह के स्पाइंग ऑपरेशन से बच सकते हैं. आ गया चैट सेव ऑफ्शन
इस एप के नए अपडेट में आपको एक इंटरेस्टिंग फीचर मिलेगा और वो फीचर होगा चैट सेव ऑप्शन. हालांकि यूजर्स को अपनी चैट स्मार्टफोन में सेव करनी होगी. यह एप यूजर्स के बीच होने वाली चैट ऑटोमेटिकली डिलीट कर देता है. कंपनी ने इस इंर्पोटेंट फीचर को स्क्रेप नही किया है.