नाग ने लिया बदला, गई जान
सांप के बदले की दास्तान
राजस्थान के भरतपुर इलाके की वैर तहसील में एक अजीब घटना सामने आयी है। यहां पर दो मासूम बच्चों की मौत सांप के काटने से हो गयी है। कहा जा रहा है कि सचिन (12) और बलराम (14) नाम के इन दो भाइयों ने सांप को चोट पहुंचायी जिसका सांप ने बदला लिया है। लोगों में सांप के खफा होने का विश्वास इतना ज्यादा है, कि सांप के डंसने के बाद बच्चों को प्राथमिकता चिकित्सा और डाक्टरों के पास ले जाने के बजाय परिवार वाले उन्हें ओझा के पास ले गए। कहा जा सकता है कि उचित इलाज के आभाव में बच्चों की मौत हो गयी। झाड़ फूंक के चक्कर में दो मासूम जान से हाथ धो बैठे।
ऐसा था घटना क्रम
पता चला है कि दोस्तों के साथ खेलते हुए सचिन और बलराम को एक सांप दिखाई दिया और उन्होंने उसे पत्थर मारा जिसके चलते सांप वहां से भाग गया। इसके बाद उसी रात फर्श पर सोते हुए सचिन को अपने ऊपर किसी जीव के चलने का अहसास हुआ तो उसकी नींद खुल गयी और उसने सांप को देखा वो डर से कांपा तो सांप ने उसे डस लिया जिस पर वो चिल्लाया तो सांप ने बगल रहे बलराम को भी डस लिया और वहां से भाग गया। परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो वे दोनों बच्चों को गांव के ओझा के पास ले गए। वहां ओझा झाड़ फूंक करता रहा और बच्चे बेहोश हो गए। सवेरा होते होते उचित चिकित्सा के आभाव में दोनों की मृत्यु हो गयी।